समाचारमीरजापुर ससंदीय क्षेत्र में सडको के चारो तरफ चतुर्दिक विकास

मीरजापुर ससंदीय क्षेत्र में सडको के चारो तरफ चतुर्दिक विकास

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के मीरजापुर ससंदीय क्षेत्र में सडको के चारो तरफ चतुर्दिक विकास का प्रयास रंग ला रहा हैं, केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रयास से मीरजापुर शहर से हिन्दुवारी (सोनभद्र) के फोर लेन के प्रस्ताव पर कि0मी0 343 मडिहान से 387 (500) (हिन्दुवारी) भाग का डिटेल सर्वे का कार्य शुरू, गत दिनो पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ से मुलाकात कर जनपद मीरजापुर से हिन्दूवारी जनपद सेानभद्र के मार्ग का फोर लेन में परिवर्तित करने संबंध मे वार्ताकर बताया था कि जनपद मीरजापुर से हिन्दूवारी (जनपद सेानभद्र) वाया मडिहान (लुम्बिनी-दुद्धी मार्ग) अतिमहत्वपूर्ण मार्ग है जिससे होकर जनपद मीरजापुर, भदोही, जौनपुर, इलाहाबाद, सहित पूर्वांचल के जिलों के कार्याे हेतु सोनभद्र जिले से आने वाली स्टोन ग्रिट एंव बैलास्ट कि आपूर्ति किया जाता है इस मार्ग पर यातायात का अत्यधिक भार है। इस मार्ग को चार लेन में बनाया जाना आवश्यक है क्योकि यह मार्ग वाराणसी- शक्तिनगर मार्ग जो वर्तमान में चार लेन को मीरजापुर शहर से हिन्दुवारी (सोनभद्र) से जोडता है इस मार्ग को चार लेन मे परिवर्तन हो जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 से वाराणसी- शक्तिनगर मार्ग वाया मीरजापुर शहर का हिन्दुवारी (सोनभद्र) चार लंेन मार्ग की कनेक्टिविटी हो जायेगी। मीरजापुर शहर- हिन्दुवारी (सोनभद्र) कर हिस्सा ही दो लेन का है। फलस्वरूप के जिलो में सोनभद्र जिले से निर्माण सामग्री के परिवहन के साथ लखनऊ से सोनभद्र ऊर्जाचल को आवागमन में सुगमता हो जायेगी |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं