समाचारमुंबई से मिर्जापुर लौटे 2 प्रवासियों का करोना पॉजिटिव परिणाम

मुंबई से मिर्जापुर लौटे 2 प्रवासियों का करोना पॉजिटिव परिणाम

*Breaking…*

मिर्जापुर जनपद में दो नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, दोनों प्रवासी मुंबई से लौटे थे।
अपडेट.

मिर्जापुर।विंध्याचल थाना क्षेत्र के भैदपुर गांव में मुबंई से लौटे प्रवासी मजदूर के कोरोना पाजिटिव मिलने से लोग सदमे में हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ ओपी तिवारी ने संक्रमित के घर पहुंचकर विभाग की टीम से यादव बस्ती को सेनेटाइज कराया। गांव को हाट स्पाट घोषित करने तथा सील करने को लेकर स्वास्थ्य व पुलिस विभाग के अधिकारी उहापोह में रहे।गांव निवासी 36 वर्षीय व्यक्ति मुबंई में रहकर प्राइवेट फैक्ट्री मे काम करता था। बीते दस मई को वह मुंबई से गांव आने के बाद तीन दिनों तक घर में ही छुपा रहा। पड़ोसियों के विरोध पर प्रधान अखिलेश सिंह ने उसे सीएचसी विंध्याचल में भर्ती कराया था। रिपोर्ट पाजिटिव मिलने पर परिजन व पड़ोसी घबराये हैं। अधिकारियों के निर्देश पर गांव को हॉट स्पॉट घोषित किया जायेगा।

*दूसरा सोनभद्र का निवासी है लेकिन यहीं क्वारंटीन किया गया था*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं