
मिर्जापुर से लौट रही भदोही निवासिनी पूनम गुप्ता के ऊपर जानलेवा हमला विपक्षियों के द्वारा किए जाने से एक बार फिर विपक्षियों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं।
भदोही पुलिस विपक्षियों के बढ़ते मनोबल को खत्म करने में विफल दिखाई दे रही है।
पीड़िता के ऊपर बीते बृहस्पतिवार को मिर्जापुर गोपीगंज मार्ग पर मुकदमा वापस लिए जाने की धमकी देते हुए दोबारा आक्रमण किए जाने से पीड़िता घबरा गई है ।
पीड़िता के मुताबिक उसने इसकी सूचना संबंधित थाने में दे दी है उसके बावजूद स्थानीय पुलिस के द्वारा अभी तक दिए गए तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है ।
बताते चलें कि पूनम गुप्ता ने भी विपक्षियों के ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है ,जिसके चलते आरोपी निरंतर पूनम गुप्ता के ऊपर मानसिक दबाव घेराबंदी करते रहे है।
पूनम ने बताया कि कई बार विपक्षी उनके ऊपर जानलेवा हमला कर चुके हैं ,इसके पूर्व डीआईजी मिर्जापुर में आरके भारद्वाज के निर्देश पर पूनम गुप्ता को सुरक्षा भी मुहैया कराया गया लेकिन उसके बावजूद आरोपियों का मनोबल इतना बड़ा है कि महिला के ऊपर हमला करके मुकदमा वापस करने का भयानक दबाव बनाया जा रहा है।
इस घटना के बाद भदोही जिले की पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल उठना लाजिमी है। उक्त प्रकरण पर भदोही थाना अध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच चल रही है मेडिकल कराया गया है।