समाचारमुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत संचालित निशुल्क कोचिंग को बनाये प्रभावी

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत संचालित निशुल्क कोचिंग को बनाये प्रभावी


अधिक से अधिक लाभार्थियो को जोड़ने हेतु योजना का कराया जाय प्रचार प्रसार

गरीब छात्र-छात्राओ के लिये अभ्युदय योजना साबित होगा वरदान

मीरजापुर, 02 मई, 2022-जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत संचालित प्रतियोगी परीक्षाओ के लिये निशुल्क कोचिंग आर्थिक रूप से कमजोर व गरीब छात्र छात्राओ के लिये वरदान है। उन्होने कहा कि योजना को प्रभावी बनाया जाय तथा अधिक से अधिक छात्र छात्राओ को योजना का लाभ मिल कसे इसके लिये वृहद प्रचार प्रसार कराया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी डिग्री कालेजो, इण्टर कालेजो में योजना के उद्देश्य से सम्बन्धित बैनर लगाये जाय तथा प्रधानाचार्यो को पत्राचार के माध्यम से यह निर्देशित किया जाय कि वे अपने स्कूलो के बच्चो को इस योजना के बारे में जानकारी दे ताकि लाभान्वित हो सकें। उन्होने कहा कि यह योजना शासन की प्राथमिकताओ में एक है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जानकारी देते हुये जे0ई0ई0ई0 एवं नीट प्रतियोगिता की तैयारी के लिये अभ्युदय योजना के अन्तर्गत कक्षा 11 एवं 12 में अध्यनरत हो अथवा उत्र्तीण विज्ञान वर्ग के छात्र पात्र होगे। इसी प्रकार यू0पी0एस0सी0/यू0पी0पी0एस0सी0 हेतु स्नातक अन्तिम वर्ष के छात्र अथवा स्नातक उत्र्तीण छात्र पात्र होंगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजीव सिंघल, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभान सिंह, मड़िहान सिद्धार्थ यादव, चुनार नीरज पटेल, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र, जिला विद्यालय निरीक्षण सत्येन्द्र कुमार सिंह, प्राचार्य जे0एस0 जुबली इण्टर कालेज राजेन्द्र तिवारी, परियोजना निदेशक डाी0आर0डी0 अनय मिश्रा, जिला बेंसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद सहित अन्य सम्बन्धित अधिकरी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं