मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के 23 लाभार्थियो को किया गया स्वीकृति

22

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
मीरजापुर, 09 मार्च, 2021/जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के समिति की बैठक की गयी जिसमे अपर जिलाधिकारी भू0 राजस्व हरि शंकर यादव सदस्य/संयोजक, मुख्य चिकित्साधिकारी पी0डी0 गुप्ता, उपजिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, चुनार सुरेन्द्र बहादुर सिंह, लालगंज जंग बहादुर एवं मड़िहान रोशनी यादव सदस्य के रूप मे उपस्थित रहे। बैठक मे कुल 53 दुर्घटना मे मृत कृषक/व्यक्तियो की पत्रावलियो सम्बन्धित उपजिलाधिकारी के परीक्षणोपरान्त जिला स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसमे पोस्टमार्टम रिपोर्ट अन्य आवश्यक पत्रावलियो का परीक्षण करते हुये जिलाधिकारी द्वारा कुल 23 दुर्घटना मे मृत परिवार को कृषक दुर्घटना योजना कल्याण योजना का लाभ देने की संस्तुति की गयी जिसमे तहसील सदर मे 07 चुनार मे 08 लालगंज 06 एवं मड़िहान मे दो पत्रावलियो की संस्तुति करते हुये मृतक परिवार को उक्त योजना का लाभ देने के लिये संस्तुति की गयी। 07 मामले को विचाराधीन करते हुये पुनः जाॅच रिपोर्ट व कमियो को दुरूस्त कर अगली बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।