समाचारमुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों के संग बैठक कर...

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों के संग बैठक कर दिये निर्देश

VIRENDRA GUPTA 9453821310-

मीरजापुर, 18 नवम्बर, 2020- मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगीनाथ आगामी 22 नवम्बर 2020 को जपपद में कार्यक्रम निर्धारित है इस दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा विकास तहसील चुनार अन्तर्गत ग्राम भौहां में 2221 करोड की लागत से जल शक्ति मिशन की योजना ’’वाटर ट््रीटमेंन्ट प्लान्ट’’ का शिलान्यास करेगें। इसके सिटी विकास खण्ड अन्तर्गत चेनईपुरमें ही आयोजित जन सभा स्थल से ही शिलान्यास मुख्यमंत्री के द्वारा किया जाना सम्भावित है। आयोजन की तैयारियों कों लेकर जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह के द्वारा कलेक्ट््रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी तथा ई0ओ0 नगर पालिका मीरजापुर को विन्ध्याचल से लेकर चेनईपुर तक साा-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस प्रकार पुलिस विभाग को सुरक्षा एंव लोक निर्माण विभाग को हेलीपैड व जन सभा स्थल पर आवश्यक तैयारियों के लिये निर्देशित किया गया। जल शक्ति मिशन लखनउ से आये अधिकारियों एवं जल निगम के द्वारा वृहद प्रचार-प्रसार हेतु होर्डिग्स, बैनर, आदि लनवाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा कहा गया। जल निगम के द्वारा जन सभा स्थल पर पेजल हेतु टैंक्कअर लगवाने एवं विद्यत विभाग के अधिकारियों को अनवरत विद्यत व्यवस्था व जन सभा स्थल पर विद्यत आपूर्ति हेतु कनेक्शन हेतु निर्देशित किया गया। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अतिरिक्त एक्बुलेन्स, सेफ हाउस में चिकित्सकों व आवश्यक दवाइयों की व्यवस्था, के साथ ही कोविड हेल्प डेस्क बनाने का निर्देश दिया गया। ए0आर0टी0 को आवश्यक वी0आई0पी0 गाडियों व अन्य आवश्यक व्यवस्था तथा ट््रैफिक पुलिस को यातायात व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी के द्वारा अधिकारियों को कार्यक्रम को सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने के लिये अधिकारियों की ड्यूटी भी लगायी गयी है तथा निर्देशित किया गया कि जिस अधिकारी को ड्यटी दी गयी है पूरी लगन व समय से कार्य का पूर्ण कराना सुनिष्च्ति करें, किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जोयगी।

तदुपरान्त आई0जी0 पीयूष श्रीास्तवत के साथ जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने चेनईपुर पर माक्े पर जाकर जनसभा स्थल, पार्किग, हेलीपैड स्थल सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, नगर मजिस्ट््रेट जगदम्बा सिंह के अलावा अन्य सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं