समाचारमुख्यमंत्री को अपमानित करने के उद्देश्य से वीडियो बनाने वाले अभियुक्त को,...

मुख्यमंत्री को अपमानित करने के उद्देश्य से वीडियो बनाने वाले अभियुक्त को, पुलिस ने किया गिरफ्तार



*1- थाना चिल्ह पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री उ0प्र0 को आपत्तिजनक शब्दो का प्रयोग कर विडियो बनाने के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार-*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चिल्ह पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री उ0प्र0 को आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर विडियो बनाने के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार किया गया । दिनांकः 11.03.2022 को थाना चिल्ह क्षेत्रांतर्गत ग्राम जगदीशपुर निवासी वादी चन्दन कुमार शुक्ला पुत्र श्याम सुन्दर शुक्ला के तहरीर के आधार पर थाना चिल्ह पर नामजद अभियुक्त के विरूद्ध मुख्यमंत्री उ0प्र0 को आपत्तिजनक शब्दो का प्रयोग कर विडियो बनाने के सम्बन्धित अभियोग पंजीकृत किया गया । आज दिनांक 12.03.2022 को थानाध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव मय हमराह कां0 तौहीद खाँ, कां0 आदेश यादव, म0कां0 सुमन यादव व म0कां0 सरला सिंह के साथ देखभाल थाना क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति मसरूफ थे कि मुखबिर के सूचना के आधार पर सारीपट्टी से अभियुक्त मौसम अली निवासी थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*2- थाना लालगंज पुलिस द्वारा 105 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार व करीब 15 कुंतल लहन नष्ट किया गया —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों तथा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा 105 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 12.03.2022 को प्रभारी निरीक्षक लालगंज विजय कुमार चौरसिया, व0उ0नि0 सुनील कुमार, उ0नि0 राम दुलार यादव, उ0नि0 आलोक कुमार सिंह व उ0नि0 उमेश राय मय हमराह तथा आबकारी निरीक्षक लालगंज रोशन लाल मय हमराह की संयुक्त टीम द्वारा कंजर बस्ती खजुरी कालोनी थाना लालगंज से अभियुक्त अर्जुन सिंह पुत्र माधव सिंह निवासी कंजड़ बस्ती खजुरी कालोनी थाना लालगंज मीरजापुर को कंजड़ बस्ती खजुरी कालोनी से 105 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा करीब 15 कुंतल लहंग को नष्ट किया गया व अवैध कच्ची देशी शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले पात्रों सहित भट्ठीयों को नष्ट किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

*3- थाना को0देहात द्वारा अवैध कच्ची देशी शराब के विरूद्ध अभियान चलाकर भारी मात्रा में लहन व अवैध कच्ची देशी शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले पात्रों एवं भट्ठीयों को किया गया नष्ट—*
पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों व अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 12.03.2022 को प्रभारी निरीक्षक को0देहात श्री विपिन सिंह, व0उ0नि0 काशी सिंगारा व उ0नि0 बाली मौर्या मय पुलिस बल तथा आबकारी निरीक्षक विवेक दूबे की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम जमुनिया थाना को0देहात में सघन अभियान चलाकर अवैध कच्ची देशी शराब बनाने के ठिकानों पर दबिश दी गयी । उक्त कार्यवाही के दौरान करीब 05 कुंतल लहन नष्ट किया गया तथा अवैध कच्ची देशी शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले पात्रों सहित भट्ठीयों को नष्ट किया गया ।

*4-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 09 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना को0शहर-01
थाना विन्ध्यांचल-01
थाना हलिया-01
थाना चुनार-01
थाना अहरौरा-04
थाना जमालपुर-01

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं