समाचारमुख्यमंत्री ने 1920 करोड़ की लागत से 27 विद्युत उपकेन्द्रो का ...

मुख्यमंत्री ने 1920 करोड़ की लागत से 27 विद्युत उपकेन्द्रो का किया लोकापर्ण

मीरजापुर, 06 मार्च, 2021/प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास लखनऊ पर वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से विद्युत प्रणाली के सुदृढ़ीकरण हेतु उत्तर प्रदेश पावर ट्रंास्मिशन कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा 1920 करोड़ की लागत से 200/132/33 के0बी0 प्रदेश के विभिन्न जिलो के 27 विद्युत उपकेन्द्रो लोकापर्ण एवं शिलान्यास किया लोकार्पित होने वाले परियोजनाओ मे जनपद मीरजापुर के 132 के0बी0 के अहरौरा एवं 132 के0बी0 कछवा विद्युत उपकेन्द्र भी शामिल है। इस असवर पर मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहें। मीरजापुर जनपद के एन0आई0सी0 में विधायक मझवा शुचिस्मिता मौर्य, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के अलावा विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न जिलो के सांसद व विधायक से वार्ता भी की गयी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प आत्मनिर्भर भारत की दिशा मे प्रदेश को निर्वाद रूप से ट्रिपिंग फ्री बिजली उपलब्ध करायी जा रही है उसी के क्रम मे प्रदेश मे 27 और उपकेन्द्रो का लोकापर्ण एवं शिलान्यास किया गया। उन्होने कहा कि प्रदेश मे बिना भेद भाव के प्रत्येक क्षेत्र में निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति की जा रही है जिससे किसानो की लागत कम खर्च मे अधिक उत्पादन को बढ़ाने का काम किया जा रहा है। उन्होने यह भी कहा कि बिजली से सम्बन्धित शिकायतो को दर्ज कराने के जिले टोल फ्री नम्बर जारी किया गया जिससे ग्रामीण व शहरी क्षेत्रो मे रहने वाले लोगो के शिकायतो का निस्तारण त्वरित गति से करते हुये बिजली के समस्याओ का निदान किया गया। मुख्यमंत्री ने बिजली विभाग अधिकारियो कर्मचारियो की प्रशंसा करते हुये कहा कि कोविड-19 लाकडाउन के दौरान जब लोग घरो मे बैठे हुये थे तब विद्युत विभाग के अधिकारियो एवं कर्मचारियो के द्वारा निर्वाद रूप से विद्युत आपूर्ति किया गया जिससे लोगो को लाकडाउन के दौरान काफी राहत मिला है इसके अलावा कोविड अस्पालो एवं टेलीमेडसिन सहित अन्य स्वास्थ सुविधाओ बनाने मे विद्युत विभाग का बड़ा योगदान रहा है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं