समाचारमुख्य अतिथी भाजपा युवा कार्यकर्ता गजेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित हुए --पटेल...

मुख्य अतिथी भाजपा युवा कार्यकर्ता गजेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित हुए –पटेल कप टूर्नामेंट

पटेल कप ,जमुहार ,चुनार मिर्जापुर के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथी भाजपा युवा कार्यकर्ता गजेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित हुवे l फाइनल क्रीकेट मैच अपेक्स टीम समसपुर चुनार और सिखङ टीम के बीच हुआ जिसमे अपेक्स टीम विजयी हुयी l और वहा उपस्थित युवाओ को सम्बोधित किया की 2 जनवरी 17 को मोदी रैली को सफल बनायेl इस समापन कार्यक्रम में प्रधान जमुहार कमलेश सिंह , शिवदयाल सिंह ,अजीत सिंह ,दीपचंद्र,अरूण सिंह ,भोला पाल ,आलोक श्रीवास्तव ,दिनेश सिंह उपस्थित थे l
खेल से होता है बॉडी का सम्पूर्ण विकास उसके अलावा खेल भाव मात्र से नकारात्मक विचार मन से गायब हो जाता है |जब गाव के लोग टीम बनाकर खेल प्रतेयोगीता का आयोजन करते है तब बच्चो में टीम भावना जाग्रित होती है जो जीवन प्रयत्न वो भावना, आगे बढ़ने में सहयोग करती है टीम भावना जिसके अंदर आ गया उसके अंदर अपनेआप एक खास प्रकार का लीडरशिप जेनेरेट हो जाती है, जिसको सफल जीवन का दूसरा रूप भी कहा जा सकता है| ये उदगार बीजेपी नेता जगदीश सिंह पटेल ने दूरभाष से बताया की यही वजह से हमने अपने मड़िहान विधान सभा छेत्र में हमेशा खेल के प्रोत्साहन हैतु समय समय पर कार्यक्रम करते रहते है|और इसी कड़ी में आज ये टूर्नामेंट के समापन के द्वारा बच्चो के उत्साह वर्धन हेतु उन्हें पुरुस्कृत किया जा रहा है, ताकी यही टीम आगे भी अपने हौसला बरकरार रखे और अपने विधान सभा का नाम व देश का नाम रोशन कर सके आगे भी खेल के लिए सभी संभव मदद जारी रहेगा

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं