मुख्य आरक्षी इन्दल कुमार (PNO No. 112190590 ) की मृत्यु पर पुलिस परिवार में शोक की लहर, मिर्जापुर

35

आज दिनांकः 25.07.2024 को पुलिस लाइन मीरजापुर में नियुक्त मुख्य आरक्षी इन्दल कुमार (PNO No. 112190590 ) पुत्र श्रीराम (मूल निवासी- कसनही सेउर, थाना सीकरारा जनपद जौनपुर) की असामयिक मृत्यु हो गई । मृतक मुख्य आरक्षी इन्दल कुमार द्वारा बैरक में अपने बेड के पास झाडू लगाते समय अचानक तबीयत खराब हो गयी । जिन्हे मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर में उपचार हेतु ले जाया गया । जहां चिकित्सकों द्वारा मुख्य आरक्षी उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया । मृतक इन्दल कुमार उपरोक्त की जन्मतिथि-10.06.1989 है जो 10.01.2011 को पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर भर्ती हुए थे ।