मीरजापुर 01 अगस्त 2022- मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता जिला अनुश्रवण समिति टास्कफोर्स की मासिक समीक्षा में स्कूल चलो अभियान में नामांकन का लक्ष्य पूर्ण न करने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी। बी0एस0ए0 द्वारा अवगत कराया गया कि समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी का वेतन रोके हुये हैं। 08 अगस्त 2022 तक शत प्रतिशत नामांकन कराने हेतु अन्तिम चेतावनी दे दी गयी।
आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत विकास खण्ड नरायनपुर में 13 विद्यालयों में किचेन शेड न होना दर्शाया गया है, जिसका कारण ए0बी0एस0ए0 द्वारा नहीं बताया जा सका। इसका परीक्षण करके निर्माण हेतु शासन से धनराशि माँगने का निर्देश दिया गया। समस्त ए0बी0एस0ए0 को निर्देशित किया गया कि कम्पोजिट ग्रैंड से पैरामीटर्स के शत प्रतिशत विद्यालयों में विद्युतीकरण, रैम्प निर्माण, हैण्ड वाशिंग यूनिट का निर्माण इत्यादि इस मद से करा दें। जर्जर भवन के ध्वस्तीकरण का सर्वे रिपोर्ट अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग (प्रान्तीय खण्ड) द्वारा अविलम्ब उपलब्ध करा दें। 40 मीटर से कम दूरी वाले विद्यालयों की सूची अधिशासी अभियन्ता विद्युत को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया, ताकि वह नियमित विद्युत कनेक्शन लगा दें। आधार नामांकन और आउट आफ स्कूल बच्चों का चिन्हीकरण हेतु समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया। खाद्य सुरक्षा भत्ता के सम्बन्ध में शून्य फीडिंग करने पर ए0बी0एस0ए0, नगर पालिका अहरौरा को कारण बताओ नोटिस जारी करने को बी0एस0ए0 को निर्देश दिया। खाद्य सामग्री एवं मिडडे मील का सैम्पल का नियमित परीक्षण एवं रिपोर्ट उपलब्ध कराना, खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा सुनिश्चित करें।