समाचारमुख्य विकास अधिकारी द्वारा कई परियोजनाओ का किया गया औचक निरीक्षण

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कई परियोजनाओ का किया गया औचक निरीक्षण



मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विधानसभा मझवा के विकास खण्ड पहाड़ी में 50 लाख से अधिक
लागत केे अन्य निर्माण कार्य किया स्थलीय निरीक्षण

मीरजापुर 19 जुलाई 2022- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश के क्रम मे मुख्य विकास अधिकारी, श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा रू0 50 लाख या उससे अधिक लागत के निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय मझय तथा नवीन राजकीय हाईस्कूल-दाढीराम के स्थलीय निरीक्षण के साथ-साथ विकास खण्ड पहाड़ी के ग्राम इमरिती में अमृत सरोवर निर्माण, ग्राम बेलवन में चन्द्रिका धाम तक निर्माणाधीन सी0सी0रोड, ग्राम पंचायत भगेसर में अमृत सरोवर के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अपर मुख्य अधिकारी- जिला पंचायत नीतू सिसोदिया, संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी-पहाडी पवन कुमार सिंह, सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं यथा- सी0 एण्ड डी०ए०, पैकफेड, जिला पंचायत के सहायक अभियन्ता व अवर अभियन्ता, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। निरीक्षण में पैकफेड द्वारा निर्मित विद्यालय का बकाया भुगतान न करने पर जिला विद्यालय निरीक्षक को कारण बताओ नोटिसश् जारी किया गया। विधान सभा मझवों में निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय का निर्माण कार्य एक वर्ष से धीमी प्रगति से कराने पर सहायक अभियन्ता सी० एण्ड डी०एस० के विरूद्ध कार्यवाही हेतु शासन को पत्र लिखे जाने का निर्देश दिया गया। नवीन राजकीय हाईस्कूल दाढ़ीराम के बगल में हो रहा स्टोन क्वारी के कारण बिल्डिंग के स्ट्रक्चर को खतरा होने का पैकफेड द्वारा अवगत कराये जाने पर जिला खनन अधिकारी को क्वारी की वैद्यता का परीक्षण करने हेतु निर्देश दिया गया। चन्द्रिका देवी मन्दिर तक जाने वाले मार्ग एवं भगेसर अमृत सरोवर के भीटे पर किये गये अतिक्रमण को हटाने हेतु उपजिलाधिकारी सदर को निर्देश दिया गया। उप जिलाधिकारी सदर को यह भी निर्देशित किया गया कि तालाब पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करायें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं