समाचारमुख्य विकास अधिकारी ने पिपराडाड़ व नेवढ़िया सहित 06 उच्च/प्राथमिक विद्यालयो का...

मुख्य विकास अधिकारी ने पिपराडाड़ व नेवढ़िया सहित 06 उच्च/प्राथमिक विद्यालयो का किया निरीक्षण


मुख्य विकास अधिकारी ने पिपराडाड़ व नेवढ़िया सहित 06 उच्च/प्राथमिक विद्यालयो का किया निरीक्षण

अनुपस्थित शिक्षको कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश

मीरजापुर 23 अप्रैल 2022- मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने सिटी विकास खण्ड अन्तर्गत उच्च एवं प्राथमिक विद्यालय पिपराडाड़, नेवढ़िया, हनुमान पड़रा व शादी बनकट का स्थलीय औचक निरीक्षण किया। पिपराडाड़ में निरीक्षण के दौरान केवल एक कक्षा में अध्यापक पढ़ाते हुये मिले। कक्षाओ मे अध्यापक न होने के कारण बच्चे इधर-उधर खेलते हुये पाये गये। 171 बच्चो के सापेक्ष 83 बच्चे उपस्थित पाये गये। उपस्थित का निरीक्षण करने पर पाया गया कि शेष अध्यापक व अध्यापिकाये रजिस्टर हस्ताक्षर कर उपस्थिति दर्ज कराने क उपरान्त कही चले गये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अंग्रेजी व पर्यावरण के बारे मंे प्रश्न पूछा गया बच्चो द्वारा कोई जवाव न दे पाने से उन्होने कहा कि गुणवत्ता की स्थिति में सुधार लाया जाय। अध्यापको द्वारा बच्चो पर ध्यान देते हुये अध्यापको द्वारा अपने दायित्वो का निवर्हन करने हेतु निर्देशित किया गया। स्कूल में अनुपस्थित 04 अध्यापको को कारण बताओ नोटिस निर्गत कर स्पष्टीकरण की मांग की गयी तथा उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही भी सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया। प्राथमिक विद्यज्ञलय नेवढ़िया 142 में 49 बच्चे उपस्थित रहे कुछ बच्चे बाहर की ओर जाते हुये मिले। उपस्थित प्रधानाध्यपक से पूछने पर उनके द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नही दिया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रधानाध्यपक को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुये प्रभावी कार्यवाही की जाय। पड़रा हनुमान प्राथमिक विद्यालय में 131 बच्चो के 56 तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय पड़रा हनुमान 154 बच्चो के सापेक्ष 64 बच्चे तथा प्राथमिक विद्यालय सादी बनकट में 189 बच्चो के सापेक्ष 52 तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय में 186 बच्चो के सापेक्ष 49 उपस्थित पाये गये। विद्यालयो में तैनात शिक्षक उपस्थित रहें। मध्याहान भोजन की गुणवत्ता ठीक पायी गयी। बच्चो से हिन्दी एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न पूछा गया जिस पर कुछ बच्चो के द्वारा उत्तर दिया गया परन्तु कुछ को जानकारी नही थी। शिक्षा की गुणवत्ता पर मुख्य विकास अधिकारी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं