समाचारमुख्य विकास अधिकारी ने मजदूरों को मास्क व लंच पैकेट वितरित किए,...

मुख्य विकास अधिकारी ने मजदूरों को मास्क व लंच पैकेट वितरित किए, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310

*मनरेगा के तहत शुरू किए गए कार्य*

*मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह ने मजदूरों को दिए लंच पैकेट व मास्क*

जमालपुर(मिर्जापुर) कोरोना महामारी के दौरान लाकडाउन के कारण परेशानी झेल रहे क्षेत्र में मनरेगा का कार्य मंगलवार को शुरुआत किया गया । ग्राम पंचायत सिकंदरपुर में रमेश बियार के खेत के पास से पोखरा तक करीब 700 मीटर मनरेगा के तहत शुरू हुई नाली खोदाई का निरीक्षण सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह ने किया । ग्राम पंचायत द्वारा 25 मजदूरो से नाली खोदाई का कार्य शुरू कराया गया।सीडीओ ने मनरेगा काम का निरीक्षण कर मनरेगा मजदूरों को लंच पैकेट और मास्क का वितरण भी किया।मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि लाकडाउन के दौरान शुरू हुए मनरेगा के काम में लगे श्रमिकों के प्रोत्साहन के लिए श्रमिकों को भोजन कराया जा रहा है।मनरेगा मजदूरों का 16 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।इस दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. कपूर सिंह, बीडीओ हेमंत कुमार सिंह, मनरेगा डीसी मो.नफीस, प्रधान संघ अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह, नरसिंह चौहान, एडीओ पंचायत हेमचंद्र यादव, सोना यादव आदि मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं