समाचारमुसफ्फर गंज स्थित एस एन पब्लिक स्कूल में चित्रकला कार्यशाला का चौथा...

मुसफ्फर गंज स्थित एस एन पब्लिक स्कूल में चित्रकला कार्यशाला का चौथा दिन

मिर्जापुर,
संस्कार भारती एवं राज्य ललित कला अकादमी के द्वारा ग्रीष्मकालीन चित्रकला प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन छात्र कलाकारों की संख्या में वृद्धि देखी गई । जैसे-जैसे बच्चों को पता चल रहा है उनके अंदर उत्साह बढ़ रहा है और वह अपने माता पिता के साथ पहुंचकर प्रवेश ले रहे हैं । मुसफ्फर गंज स्थित एस एन

पब्लिक स्कूल में आज चौथे दिन के क्रम में अनिल राव प्रवक्ता बीएलजे इंटर कॉलेज तथा प्रसिद्ध चित्रकार शंभू नाथ के पुत्र अनिल सोनी मथुरा ने आज बच्चों को प्राकृतिक दृश्यों के साथ-साथ मानव रचना के लिए ज्यामितीय पक्ष को समझाया l

चेहरे के भाव भंगिमाओं को प्रदर्शित करने का तरीका भी बताया गया । प्रवक्ता अनिल राव ने प्राकृतिक दृश्यों की संरचना कल्पना के माध्यम से तथा चित्र के आधार पर बनाने का तरीका समझाया । सात मुख्य रंगों को कई रंगों में बदलने का तरीका बताते हुए रंग भरना सिखाया ।

जूनियर एवं सीनियर वर्गों के छात्र कलाकार बड़ी ही तन्मयता से प्रशिक्षकों की बातों को सुन रहे हैं तथा उसी अनुरूप बनाने का प्रयास भी कर रहे हैं । कुछ बालक और बालिकाएं प्रतिभाशाली दिखाई दिए जिन्हें चिन्हित किया गया है । अगले सप्ताह बच्चों को पक्का घाट, घंटाघर एवं शहीद उद्यान जैसे स्थल पर ले जाकर लाइव स्केच करना सिखाया जाएगा ।

संस्कार भारती के जिला अध्यक्ष कृष्ण मोहन गोस्वामी ने बताया कि बच्चों के साथ साथ अभिभावक भी रुचि ले रहे हैं । जैसे-जैसे उन्हें इस कार्यशाला के बारे में जानकारी हो रही है वहां

आकर अपने बच्चों को प्रवेश दिला रहे हैं । उन्होंने बताया कि प्रवेश की अंतिम तिथि 27 मई है । अतः अभिभावक शीघ्रता करें और विशेषज्ञों की उपस्थिति का लाभ उठाएं ।
इस अवसर पर संतोष कुमार तिवारी मंत्री, गिरजा शंकर सविता , कृष्ण कुमार अग्रहरी आदि उपस्थित रहे l

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं