समाचारमुसलाधार बारिश से गंगा हुई विशाल-मिर्ज़ापुर

मुसलाधार बारिश से गंगा हुई विशाल-मिर्ज़ापुर

मड़िहान
मुसलाधार वारिस का कहर,नदी नाले उफान पर,बकहर नदी का पानी गाँवो में घुसा,मड़िहान घोरावल मार्ग बंद,तहसील मुख्यालय से दर्जनों गाँवो का संपर्क टुटा,ग्रामीण घर छोड़ने को हुए मजबूर,दूसरे गांव में बनाया ठिकाना,खड़े होकर गुजारनी पड़ी रात
तहसील क्षेत्र के रैकल गांव स्थित पिपरहां मौजा मे बाढ़ जैसी स्थिति|
कलवारी से लालगंज संपर्क मार्ग पर ग्राम सभा सुगपाख के सामने सड़क के ऊपर से बह रहा है। जिसके चलते सुबह 8 बजे से 10 बजे तक आवागमन बंद रहा कई गाड़िया घूम कर जाने को विवश थी ।

मडिहान
खंडवर मझारी में ग्रामीडो ने दीपनगर से लालगंज संपर्क मार्ग को काटने के लिए मजबूर होगये क्यों की बाढ़ का पानी निकालने के लिये और कोई रास्ता नही था।ग्रामिड अपने घर न जाकर दूसरे के घरों में रहने के लिये मजबूर हो गए यहा लगभ 60 घर पानी की चपेट में आने से धरासाही हो गया कई पशुओं की भी मौत हो चुकी है घर में रखा सारा सामान भी बह चूका है रात से ही घर के मुखिया से लेकर बच्चो ने घर से पानी निकालने के लिए जान तोड़ मेहनत की लेकिन मेहनत रंग नहीं ला पाई अंत में जो सामान मिला उसे लेकर भागने पर मजबूर हो गए,मौके पर ए डि ऍम वियबहादुर ने पहुचकर लोगो को ठाडस बधाया और लोगो से सरकारी राहत कोष सहायता देने की बात कही।एवं क्षेत्र के लेखपाल जोखनराम व् कानूनगो नत्थु राम को निर्देश दिया की सभी बाढ़ पीड़ितों की सूचि बनाकर जल्द से जल्द शाशन को दे।बाढ़ से प्रभावित रामरक्षा पटेल,जमुना हरिजन,रामदुलार,डॉक्टर चौहान,महेंद्र चौहान,गिल्लू,उमाशंकर,शालिक,पारवती,विमला रामपति,रामरक्षा,अमर नाथ,कालू,रामनारायण,महेंद्र,आदि।

ग्राम सभा ककरद में छोटेलाल गुप्ता,विजय चौहान,मुन्नार चौहान,राजिंदर चौहान,अनिल चौहान,शंकर बिन्द, दर्जन भर घर धरा साही हो गए है।एवं लालापुर से ककरद् संपर्क मार्ग के विच में सालो से बना पूल भी धराशाही हो गया जिसके चलते दर्जनों गांव से संपर्क टुटा पड़ा है

बाढ़ से प्रवाहित गांव रैकल, खंडवर मझारी,पड़रिया कला,पथरौर,देवरी कटैया,देवरी,अमोई,सुगपाख,ददरी, परमापुर,लगभग बिसो गाँव बाढ़ से प्रभवित जिसमे सैकड़ो लोग घर से बेघर,

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं