समाचारमूसलाधार बारिश से जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त-MIRZAPUR

मूसलाधार बारिश से जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त-MIRZAPUR

छानबे मूसलाधार बारिश से जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त क्षेत्र मे बुधवार की साम से ही शुरु मूसलाधार वारिस से जहाँ एक तरफ लोगो के घरो मे पानी घुस गया और कई मकान गिर गये ।वही पानी निकालने के लिए लोगों को नहर सडक काटना पडा ।कर्णावती नदी मे तेज उफान से अकोढी बबुरा मार्ग का पुल ढह गया और गैपुरा लालगंज मार्ग विजयपुर भारत गंज मार्ग दुबहा बौडई मार्ग कुशहा बरबटा मार्ग बघेडाकला बघेडाखुर्द मार्ग पर आवागमन बन्द हो गया है ।ब्लाक मुख्यालय लोग नही पहुंच पाये ।जिगना पावर हाउस कुशहा अस्पताल चेहरा सुमतिया राजमन बघौरा रन्नो पट्टी गोनौरा काशीसरपत्ती भिलौरा नरोइया हरगढ नयेपुर बदेवरा भीटरिया गौरा चडेरू चौकठा मुराजपुर जोपा तिलई नीबी गहरवार बजटा भावा गोगांव शिवपुर वभनी सहित अन्य गांव व स्कूलों मे पानी भरने व घरो पानी घुसने से कई मकान धराशायी हो गये है ।एक तरह से कई गांवो के आपस मे सम्पर्क टूट गये है ।वर्षा के पावर हाउस जिगना मे पानी भर जाने से विजली भी प्रभावित हो गई है ।हरगढ पावर हाउस से भी विजली बन्द है ।चार दिन से लोग परेशान है ————————————–
छानबे छानबे क्षेत्र मे वर्षा के चलते जगह जगह पोल टूटने व पेड गिरने से बिजली ब्र्यवस्था भी ध्वस्त हो गई है ।जिगना पावर हाउस मे पानी भरने के साथ ही ग्राम नेगुरा गोडसर बबुरा पियरीभीट गाजीपुर महडौरा बौता बरहाखुर्द बाग जोरावर खैरा कोलेपुर आदि गांवों मे बिजली का पोल टूटने तथा कई जगह पेड गिरने व 11 हजार वोल्टेज की लाइन कर्णावती नदी मे डूबने से कई गांवों पाण्डेय पुर अतरैला सर्रोई बैशनपुर कोलाही बजहा रायपुर चतुरिया देवरी आदि मे बिजली बाधित हो गई है ।एस डी ओ अभिषेक कुमार यादव व अवर अभियंता आलोक ओझा ने बताया कि बिजली आपूर्ति करने की ब्यवस्था की जा रही है ।बताया कि पोल जिला प्रशासन द्वारा मिलने तथा कर्णावती नदी का पानी कम होने पर ही बिजली आपूर्ति हो सकती है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं