समाचारमूसहरो को आवास बनने के लिए जगह खाली कराया गया है -एसडीएम...

मूसहरो को आवास बनने के लिए जगह खाली कराया गया है -एसडीएम सदर

मिर्जापुर मझवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम निगतपुर विकासखंड मझवा निवासी दल्लू सोनकर, सुधा सोनकर ,जमुना सोनकर आदि लोगो ने आरोप लगाते हुए कहा की जिला प्रशासन फोर्स के साथ पहुंचकर कई वर्षों के बस्ती को उजाड़ दिया। दल्लू सोनकर सुधा सोनकर जमुना सोनकर बिंदु सोनकर, सीमा सोनकर ,बबलू आदि लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि आराजी नंबर 307 व 305 पर हम सब कई वर्षों से काबिज रह रहे हैं जिसमें बड़े फलदार वृक्ष महुआ ,नीम जामुन के कुल 16 पेड़ के साथ एक प्राचीन कुआं जो जल स्रोत का मुख्य साधन था लोगों की मड़ई , बोधाई बाबा का मंदिर पुराना कोल्हू, खपरैल का मकान यहां तक कि उसी रकबे में ईट की दीवाल भी मौजूद होने के बाद भी जिला प्रसाशन पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर उजाड़ दिया | इन लोगो का कहना है कि उक्त आराजी नंबर पर मिर्जापुर सक्षम न्यायालय में मामला विचाराधीन है ।मुकदमा संख्या 865 बटा 19 प्रचलन में है उसके बावजूद ऐसी घटना दिल दहला देने वाली है ।पीड़ितों ने कहा कि इसकी शिकायत मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक पहुंचाई जाएगी।तो वहीं इस प्रकरण पर एसडीएम सदर ने बताया कि कुछ लोगों के द्वारा जमीन कब्जा किया गया था उसको खाली कराया गया है मूसहरो को आवास बनने के लिए आदेश का पालन किया गया है ।यह पूछे जाने पर कि आराजी नंबर 307 और 305 पर पहले से ही न्यायालय में मामला चल रहा है तो उस पर एसडीएम सदर का कहना था कि न्यायालय में मुकदमा चलने कि प्रक्रिया मात्र से उसको स्थगन आदेश नहीं माना जा सकता जब तक कि न्यायालय के द्वारा कोई स्टे आर्डर जारी न किया गया हो।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं