समाचारमृगशिरा नक्षत्र के चलते समाजसेवियों ने राहगीरों को पिलाया निशुल्क कई प्रकार...

मृगशिरा नक्षत्र के चलते समाजसेवियों ने राहगीरों को पिलाया निशुल्क कई प्रकार के शरबत, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310,
निशुल्क पन्द्रह दिवसीय शतू सर्बत का हुआ शुभारम्भ

सीखड मीरजापुर समाज सेवी संस्था ध्दारा आजाद चौरहा पर स्थित बीर सपूत पंडित चन्द्र शेखर के चित्र पर उसको अर्पण कर संस्था के अध्यक्ष उदय नारायण पाण्डेय सचिव देव प्रकाश नारायण पाठक व संस्था के सभी लोगो ने पुष्प अर्पण कर नमन करते हुये आजाजाद चौक खैरा मे आजाद प्रेम सेवा फाउन्डेशन के सौजन्य से 15 दिन मृगिशीरा नछत्र मे निशुल्क प्रति दिन भिन्न भिन्न प्रकार से शतू सर्बत ,बेल सर्बत , आम पन्ना ,जल जीरा , नीबू पानी , आदि का प्याउ कार्यक्रम 7.6.2020 से 21 .06.2020 तक दिन मे 11 बजे से प्रति दिन एक बजे तक आयोजित किया जायेगा। इस अवशर पर अध्यक्ष उदय नारायण पाण्डेय ने कहा की संस्था के लोग सामाजीक कार्य करते हुये आज के नव जवान साथीयो को नेक समाज हित मे कार्य करने के प्रति जागरूक बनाने की आवश्यकता है ।सचिव देव प्रकाश नारायण पाठक ने समाज सेवा सबसे बडा सेवा है समाज सेवा राष्ट सेवा है ।इस कार्य क्रम का उदेश्य दूर दराज से आने जाने बाले भाई ,बन्धू व आगन्तूक राहगीरो को गर्मी जैसे मौशम मे प्यासे को जल पीलाकर उन्हे राहत पहुचाने के साथ ही मानव जीवन सफल हो जाता है । इस तरह के कार्य हम सभी समाज के लोगो को जागरूक होने की आवश्यकता है ।इस मे सभी लोगो को आगे आने की जरूरत है इस अवसर पर संस्था संजीव कुमार उपाध्या ,प्रेम शंकर शुक्ला ,रमेश लाल चौरसिया , मनिष त्रिपाठी ,राकेश पाण्डेय ,दीपक केशरी ,राजेन्द्र सोनकर ,सहयोग रहा व खैरा प्रधान शिव बहादुर सिह , तथा छेत्र के सम्मानित ग्रामिण राजेश मिश्रा ,विकाश पाण्डेय ,दीप नारायण सिह ,अशोक कुमार त्रिपाठी ,चन्द्र प्रकाश सिह ,मनोज कुमार सिह ,रमेश चन्द्र सिह आदि लोगो ने संस्था के प्रति आभार ब्यक्त करते हुये धन्यवाद एवं प्रशंसा किए।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं