जिले को मिला निशुल्क शव वाहन। मीरजापुर के वासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कमिश्नर योगेश्वर मिश्र के करकमलों द्वारा मृतक देह को अंत्येष्टि स्थल तक ले जाने के लिए निशुल्क शव वाहन जिले की जनता को समर्पित किया गया। समाज के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा लिए समाज के जागरूक लोग सीपी गुप्ता , आशीष गोयनका , शुभम अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, विशिष्ट गोयनका, तरनजीत सिंह, सुदर्शन बुधिया व अमरदीप सिंह के सौजन्य से जिले की जनता को निस्वार्थ भाव से शव गाड़ी आम जनमानस के लिए समर्पित की गई है।यह सेवा शहर के 10 किलोमीटर क्षेत्र में मान्य होगी। इस शुभ कार्य को कमिश्नर आफिस से मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर किया। मिर्जापुर रत्न के नाम से जाने जाने वाली उपरोक्त लोगों के द्वारा बताया गया कि जरूरतमंद लोग इस शव वाहन के लिए निम्न संपर्क सूत्र पर डायल कर सकते हैं……7377642178 या8887785487
मृतक देह को अंत्येष्टि स्थल तक ले जाने के लिए निशुल्क शव वाहन की सुविधा मिर्जापुर में भी उपलब्ध
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5