समाचारमेडिकल कॉलेज मिर्जापुर के लिए फाइनल हो चुका है-अनुप्रिया पटेल

मेडिकल कॉलेज मिर्जापुर के लिए फाइनल हो चुका है-अनुप्रिया पटेल

आखिरकार मिर्जापुर जनपद वासियों का बहुप्रतीक्षित मेडिकल कॉलेज का सपना साकार होते दिखाई दे रहा है केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के अथक प्रयास के बाद मिर्जापुर वासियों को भी मिलेगा एक मेडिकल कॉलेज क्योंकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को 15 दिन में डीपीआर भेजने के लिए पत्र लिख दिया है मेडिकल कॉलेज के निर्माण से चिकित्सा शिक्षा होगी आसान और साथ ही साथ क्षेत्र का होगा विकास |केंद्र सरकार के वर्ष २०१८-१९ के आम बजट में किसानों और देशवासियों के लिए विशेष ख्याल रखा है |नए बजट में देश के विभिन्न हिस्सों में जिला अस्पतालों को उच्चीकृत करते हुए 24 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाने हैं जिस में सर्वाधिक 8 मेडिकल कॉलेज उत्तर प्रदेश के खाते में आ गया है अति प्रसन्नता जनपद वासियों को तब हुई जब अनुप्रिया पटेल ने बताया कि एक मेडिकल कॉलेज मिर्जापुर के लिए फाइनल हो चुका है |मिर्जापुर में मेडिकल कॉलेज हो जाने से ना सिर्फ उन छात्रों को राहत मिलेगा जो डॉक्टर बनने की इच्छा रखते हुए गैर जनपद या गैर प्रदेश जाते थे अब उनका यह सपना मिर्जापुर में ही पूरा होने जा रहा है| साथ ही साथ इलाज के लिए भी उम्दा व्यवस्था मिर्जापुर में ही होने जा रहा है इस निर्णय के बाद लोगों को खास तौर पर मिर्जापुर जनपद वासियों को इस बात का एहसास होने लगा है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री की वजह से मिर्जापुर में मेडिकल कॉलेज का बहुत पुराना सपना साकार होने जा रहा है| कॉलेज के निर्माण के लिए जरूरत के अनुसार जगह की पहचान राज्य सरकार करेगी इसके अलावा इस कॉलेज को वहीं पर खोला जाएगा जहां पर पहले से ही 220 बिस्तरों का अस्पताल हो| इसके अलावा यह भी शर्त है कि संबंधित चयनित संसदीय क्षेत्र में कोई भी मेडिकल कॉलेज ना हो | प्रत्येक कॉलेज के निर्माण के लिए ढाई सौ करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे इसका ७० फ़ीसदी धनराशि केंद्र सरकार देगी|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं