समाचारमेधावी बच्चों को किया गया सम्मानित व वीर रस संध्या का किया...

मेधावी बच्चों को किया गया सम्मानित व वीर रस संध्या का किया गया आयोजन



*आजादी का अमृत महोत्सव व हर घर तिरंगा अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा पुलिस लाइन के मेधावी बच्चों को किया गया सम्मानित व वीर रस संध्या का किया गया आयोजन ।*
आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में आज दिनांक – 13/08/2022 को पुलिस लाइन प्रांगण में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा पुलिस लाइन परिसर में निवास कर रहे जवानों के मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। बच्चों को देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत करने हेतु राष्ट्रीय संस्करण की पुस्तकें, भारत के महान व्यक्तित्व की जीवनी की पुस्तकें, कॉमिक्स की पुस्तकें प्रदान की गई। राष्ट्रप्रेम की भावना को पुष्ट करने हेतु प्रत्येक बच्चे को तिरंगा प्रदान किया गया।
इसी क्रम में पुलिस लाइन के प्रांगण में प्रतिसार निरीक्षक के देखरेख में पुलिस के जवानों एवं पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा वीर रस संध्या का आयोजन किया गया। जिसके तहत मनमोहक वीर रस के कविता,संगीत व नृत्य संस्कृति कार्यक्रमों का मंचन किया गया। नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत वीर रस के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी व अभिभावकों का मन मोह लिया। उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारी गण व बच्चों के अभिभावकों द्वारा नन्हे-मुन्ने बाल कलाकारों का तालियों के गड़गड़ाहट से उत्साहवर्धन किया गया। अंत में पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा बच्चों को आजादी एवं तिरंगे का महत्व बताते हुए भारत के स्वतंत्रता संग्राम के बारे में ओजस्वी भाषण के माध्यम से अवगत कराया गया।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी, लालगंज,क्षेत्राधिकारी प्रशिणधीन, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन मीरजापुर, प्रभारी निरीक्षक थाना को0शहर, प्रभारी निरीक्षक को0देहात, प्रभारी निरीक्षक पड़री सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं