समाचारमेला को सफल बनाने के लिए समिति बनायी गयी है- जिलाधिकारी...

मेला को सफल बनाने के लिए समिति बनायी गयी है- जिलाधिकारी बिमल कुमार दूबे

ब्लाको में लगेगा तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला।
मीरजापुूर- जिलाधिकारी बिमल कुमार दूबे ने बताया कि प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में पं0 दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष मनाये जाने हेतु तथा उनके विचारों से जनसामान्य को अवगत कराये जाने एवं उनके सपनों को साकार करने की दिशा में जन्म शताब्दी वर्ष मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो से जनसामान्य को परीचित कराने एवं उन प्रयासों में जनता की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से दिनांक 01 मई 2017 से 25.09.2017 की अवधि में प्रदेश के प्रत्येक जनपद एवं विकास खण्डों में तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन कराया जायेगा। उन्होने कहा इस मेले में राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने स्टाल लगाकर विभाग से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओ से जनसामान्य को अवगत कराया जायेगा। अन्त्योदय मेला को सुव्यवस्थित एवं समयबद्ध आयोजन के लिए एक समिति का गठन किया गया है जिसमें मुख्य विकास अधिकारी व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ शिक्षण संस्थाओं, स्वैच्छिक संगठनों तथा समाज सेवियों के पदाधिकारियों को भी समिति का सदस्य नामित किया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला के आयोजक/संयोजक परियोजना निदेशक डीआरडीए तथा विकास खण्ड स्तर पर संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को संयोजक नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि परियोजना निदेशक डीआरडीए सभी खण्ड विकास अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर मेले का आयोजन सुनिश्चित कराये। उन्होने यह भी बताया कि विकास खण्ड सीटी में आयोजित मेला जनपदस्तरीय होगा,संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को मेले की तैयारी निर्धारित तिथि पर पूर्ण कराना सुनिश्चित कराये। विकास खण्डवार तीन दिवसीय मेले का आयोजन की तिथि निर्धारित करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि विकास खण्ड सीटी/जनपदस्तरीय मेले का आयोजन दिनांक 25 मई से 27 मई तक सम्पन्न होगा। इसीप्रकार विकास खण्ड कोन 02 जून से 04 जून, हलिया 12 जून से 14 जून, पहाड़ी 22 जून से 24 जून,सीखड़ 10 जुलाई से 12 जुलाई, मझंवा 20 जुलाई से 22 जुलाई, नरायनपुर 02 अगस्त से 04 अगस्त, जमालपुर, 17 अगस्त से 19 अगस्त, राजगढ़ 24 अगस्त से 26 अगस्त, लालगंज, 06 सितम्बर से 08 सितम्बर, छानवे, 14 सितम्बर से 16 सितम्बर तथा विकास खण्ड पटेहरा में 23 सितम्बर से 25 तक मेला की तिथि निर्धारित की गयी है।
जिलाधिकारी ने बताया कि मेला को सुव्यवस्थित ढंग से सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपदस्तरीय अधिकारियों की समिति बनायी गयी है जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, मुख्य चिकित्साधिकारी,संबंधित तहसील के उपजिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उप निदेशक सूचना/जिला सूचना अधिकारी, उप निदेशक कृषि, उपायुक्त उद्योग, सहायक श्रमायुक्त, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी, प्रोबेशन अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, डीसीएनआरएलएम, एआर कोपरेटिव, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिलापूर्ति अधिकारी, उद्यान अधिकारी, कृषि अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य,पीओ डूडा, नेडा, खाद्यीग्रामों अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, सिचाई, विद्युत, लोक निर्माण विभाग, लघु सिचाई, आरईएस, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, संबंधित ब्लाक खण्ड विकास अधिकारी,प्राचार्य केबी कालेज, जीडी बिनानी, केएम डिग्री कालेज, जीआईसी इण्टर कालेज, आरकन्या इण्टर कालेज, अध्यक्ष लाइन्स क्लब, अध्यक्ष/सचिव, रोटरी क्लब, को समिति का सदस्य नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों व सदस्यों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विकास खण्डों में आयोजित होने वाले अन्त्योदय मेला के निर्धारित तिथि पर अपने विभाग से संबंधित निःशुल्क प्राचार्य साहित्य का वितरण, प्रदर्शनी स्टाल लगवाना सुनिश्चित कराये तथा उक्त अवसर पर उपस्थित होकर अपने विभाग से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आम जनता को अवगत कराये।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं