समाचारमेले में मखाने ने लुभाया सबका मन -MIRZAPUR

मेले में मखाने ने लुभाया सबका मन -MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA 9453821310- नगर विधायक ने खादी वस्त्र के उपयोग पर दिया बल खादी वस्त्र नहीं विचार है इस मेले में सर्वाधिक लोकप्रिय काउंटर जयसवाल इंटरप्राइजेज मखाना उद्योग के द्वारा लगाया गया है जिसको लोग काफी पसंद करते दिखाई दे रहे हैं काउंटर के संचालक नीलम जयसवाल मखाने की गुणवत्ता व उससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी लोगों को दे रही हैं | सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत परंपरागत कारीगरों के विशिष्ट उत्पादों कला के प्रदर्शन के साथ-साथ बिक्री हेतु महत्वपूर्ण वृहद् बाजार उपलब्ध कराना खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य है | उक्त विचार प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल ने आज स्थानीय महुआरिया स्थित बीएलजे ग्राउंड में जिला खादी ग्रामोद्योग विभाग के द्वारा आयोजित मंडलीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर कहा | प्रदर्शनी को मंत्री रमाशंकर पटेल, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, मंझवां विधायक सूचीस्मिता मौर्य, जिला अधिकारी सुशील कुमार पटेल के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया तथा प्रदर्शनी में विभिन्न उद्यमियों के उत्पादों का निरीक्षण किया गया |इस अवसर पर मंत्री व जिलाधिकारी के द्वारा खादी के वस्त्र को स्वयं क्रय भी किया गया | प्रदर्शनी में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि प्रदर्शनी के आयोजन से सामान्य नागरिकों को भी खादी एवं ग्रामोद्योग के उत्कृष्ट उत्पाद एक ही स्थल पर उपलब्ध हो सकेंगे तथा ग्रामीण क्षेत्र के परंपरागत कारीगरों की बिक्री में भी अपेक्षित वृद्धि के साथ आय भी होगी उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा नवयुवकों युवतियों को रोजगार देने की दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है उसी क्रम में यह प्रदर्शनी भी स्वरोजगार स्थापना की दिशा में सार्थक सहायक सिद्ध होगी | उन्होंने कहा कि खादी ग्राम उद्योग योजना के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जानकारी दी जाए जिससे कि लोग उसका लाभ उठा सकें और ग्रामीण क्षेत्रों में परंपरागत कारीगरों को अपने सामानों के प्रदर्शन एवं बिक्री में भी लाभ प्राप्त हो सके | इस अवसर पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने कहा कि खादी वस्त्र के उपयोग पर बल देते हुए सभी व्यक्ति को कम से कम 1 वस्त्र अपने शरीर पर खादी का प्रयोग करने को कहा उन्होंने कहा खादी के वस्त्र को उपयोग करने के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वदेशी अपनाओ के सपनों को साकार किया जा सकेगा उन्होंने कहा कि खादी गर्मी एवं ठंडी दोनों मौसम के लिए फायदा है इसका अधिक से अधिक लोग उपयोग करें और प्रदर्शनी में छूट पर मिल रहे उत्पादों को अवश्य खरीदें | इसी क्रम में विधायक मझवा सुचिस्मिता मौर्य ने कहा कि खादी मात्र एक वस्त्र नहीं अपितु विचार है उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा खादी को बढ़ावा देने पर बल दिया जा रहा है वह तभी संभव होगा जब प्रत्येक व्यक्ति उसका उपयोग करेंगे कहा कि स्व रोजगार के क्षेत्र में खादी ग्राम उद्योग विभाग द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं उसका प्रचार प्रसार किया जाए ताकि लोग उसका लाभ उठा सकें इस अवसर पर क्षेत्रीय अधिकारी खादी ग्राम उद्योग राजीव त्यागी, उपायुक्त उद्योग वीके चौधरी, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ने मंत्री व विधायक गण को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया | इसके पूर्व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सुप्रसिद्ध लोक गायकों तथा उषा गुप्ता व शिवलाल गुप्ता के द्वारा खादी के प्रचार प्रसार के लिए गीत व् गांधी का प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम को सुना कर लोगो को भाव विभोर किया गया |इस अवसर पर जिला कड़ी ग्रामोद्योग अधिकारी सोनभद्र विनोद कुमार ,जिला सुचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय के आलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं