समाचारमेल प्राप्त होते ही कर्मचारियों में भय -मिर्जापुर

मेल प्राप्त होते ही कर्मचारियों में भय -मिर्जापुर

यू पी एच एस एस पी परियोजना के अंतर्गत जिला चिकित्सालय में कार्यरत कर्मचारियों ने आज मिर्जापुर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रमुख अधीक्षक मंडली चिकित्सालय मिर्जापुर को मांगपत्र देने के पश्चात पत्रकारों को ज्ञापन दिया। मांग किया कि उनको कार्यमुक्त किए जाने के संबंध में पत्र प्राप्त हुआ है जिससे वह काफी चिंतित है । पत्र देने वाले लोगों ने मांग किया है कि इनको रेगुलर किया जाए ।नौकरी से निकाले जाने की सूचना भविष्य को अंधेरे में किए जाने की सूचना के समकक्ष है । समस्त कर्मचारियों का कहना है कि 2015 से हम सब विभिन्न चिकित्सालयों में सेवा देते आ रहे हैं। पूरी निष्ठा के साथ सेवा देने के बाद निकाले जाने की सूचना से हम सब आहत है । समस्त कर्मचारी अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यों की जिम्मेदारी जिसमें रजिस्ट्रेशन कलर्क कंप्यूटर ऑपरेटर एमआरडी कलर्क स्टोरकीपर प्लंबर कहार इलेक्ट्रीशियन मर्चरी अटेंडेंट फार्मासिस्ट स्टाफ नर्स एक्स रे ,टेक्नीशियन ओटी टेक्नीशियन फिजियोथैरेपिस्ट आदि के पदों पर कार्यरत हैं। सभी पदों का उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मानव संपदा फॉर्म ई सर्विस बुक भी पूरी की जा चुकी है जो कि वर्ष 2015 से प्रभावी बताया ।इन लोगों का कहना था कि 30,8,19 को कार्यरत कर्मचारियों की मेल पर परियोजना की तरफ से कार्यमुक्त किए जाने का मेल आया है जिससे कर्मचारी मानसिक रूप से परेशान है ।जिस, कर्मचारियों के परिवार की पालन पोषण समस्या उत्पन्न हो जाएगी जिससे भविष्य अंधकार में हो जाएगा ।लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग किया है कि कर्मचारियों को भविष्य को देखते हुए आर्थिक मानसिक और पारिवारिक परेशानी को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों को कार्य पर बने रहने दिया जाए। इन ज्ञापन दाताओं में प्रदीप ,अतुल दीक्षित ,नित्यानंद ,वीरेंद्र, अनूप श्रीवास्तव ,पंकज सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं