नवागत जिलाधिकारी विमल दूबे ने पदभार संभालने के पूर्व माँ विंध्यवासिनी के चरणों मे वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया । दर्शन के पश्चात पण्डा समाज के अध्यक्ष राजन पाठक ने उन्हें अंगवस्त्र से सम्मानित किया । दर्शन पूजन के पश्चात मन्दिर व्यवस्था पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह दरबार पूरे भारत मे एक प्रमुख स्थल है । मैं अभी अभी यहाँ पहुँचा हूँ । पूरे जनपद के विषय मे कुछ दिनों में आवश्यक जानकारियां उपलब्ध हो जाएगी । हर सामाजिक और ज़रूरी काम के लिए समाज के लोगो का सहयोग अति आवश्यक है । मैं काम करने में विश्वास रखता हूँ । उनके साथ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट राजेश पैसिया भी उपस्थित रहे । दर्शन पूजन का कार्य राज मिश्रा ने कराया ।
मैं काम करने में विश्वास रखता हूँ -नवागत जिलाधीकारी मिर्ज़ापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5