समाचारमैनेजर गौड़ मड़िहान निवासी की हत्या जंगली सूअर के शिकारियों ने कर...

मैनेजर गौड़ मड़िहान निवासी की हत्या जंगली सूअर के शिकारियों ने कर डाली, मिर्जापुर



*थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत हुई युवक की हत्या की घटना का पर्दाफाश, 03 अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद —*
दिनांकः20.02.2023 को थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रैकरा में एक व्यक्ति का शव होने की सूचना प्राप्त हुई थी । सूचना पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँची, मृतक की पहचान मैनेजर गौड पुत्र बंशीलाल गौड उम्र करीब-23 वर्ष निवासी रैकरा थाना मड़िहान मीरजापुर के रूप में हुई । थाना मड़िहान पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया तथा पिता वंशीलाल से तहरीर प्राप्त कर थाना मड़िहान पर मु0अ0सं0-19/2023 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में स्वाट/सर्विलांस, एसओजी एवं थाना मड़िहान की पुलिस टीमें गठित कर यथाशीघ्र अनावरण करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः23.02.2023 को गठित पुलिस टीमों द्वारा इलेक्ट्रानिक/सर्विलांस एवं भौतिक साक्ष्यों के आधार पर उक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए हत्या की घटना कारित करने वाले प्रकाश में आयें 03 अभियुक्तों 1.लालू गोंड़ पुत्र छोटेलाल गोंड़, 2.शंकर गोंड़ पुत्र गमभीर गोंड़, 3.अनिल पाल पुत्र लालबहादुर पाल निवासीगण बरौधीं रैकरा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को थाना मड़िहान क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद चापड़ व एक बण्डल लोहे का नंगा तार बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।
*विवरण पूछताछ —*
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में घटना को कारित करना स्वीकार करते हुए बताया गया कि उनके द्वारा जंगली जानवर/सूअर को मारने के लिए तार बिछाकर विद्युत(करंट) लगाया गया था करंट लगने से मैनेजर गोंड़ अचेत हो गया । जिससे डरकर घटना को छुपाने/साक्ष्य मिटाने की नियत से तीनों ने मिलकर युवक का गला काटकर शव को ले जाकर खेत में फेंक दिया ताकि किसी को उनपर शक न होने पाये ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —*
1.लालू गोंड़ पुत्र छोटेलाल गोंड़ निवासी बरौंधी रैकरा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-19 वर्ष ।
2.शंकर गोंड़ पुतर गम्भीर गोंड़ निवासी बरौंधी रैकरा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-45 वर्ष ।
3.अनिल पाल पुत्र लालबहादुर पाल निवासी बरौधीं रैकरा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-35 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोग —*
मु0अ0सं0-19/2023 धारा 302,201 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर ।
*विवरण बरामदगी —*
आलाकत्ल एक अदद लोहे का चापड़ व एक बण्डल लोहे का नंगा तार ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
प्रभारी निरीक्षक थाना मड़िहान शैलेश कुमार राय मय पुलिस टीम ।
निरीक्षक माधव सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम ।
उ0नि0 राजेश जी चौबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय पुलिस टीम ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं