
आज दिनांक 09.04.2022 को समय करीब 17.00 बजे थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत गोवरदहा गांव के पास दिवाकर पुत्र भकन्दर उम्र करीब-25 वर्ष कुंड़ी थाना मड़िहान मीरजापुर व सुरेन्द्र पुत्र रविकान्त उम्र करीब 24 वर्ष निवासी कुंड़ी थाना मड़िहान मीरजापुर मोटर साइकिल से जा रहे थे कि जेसीबी UP 63 AT 9290 से एक्सीडेंट हो गया और मौके पर ही दिवाकर उपरोक्त की मृत्यु हो गयी । सूचना पर थाना चुनार पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।