मोटरसाइकिल चालक ने साइकिल सवार को मारी टक्कर साइकिल सवार घायल, मिर्जापुर

70


आज दिनांक 07.05.2022 को समय करीब 20:45 पर थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मोहनपुर के पास मीरजापुर-प्रयागराज मार्ग पर साइकिल सवार हरेंद्र यादव पुत्र राजधनी यादव उम्र लगभग 54 वर्ष मूल निवासी भेड़ियादर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ को सड़क पार करते समय मोटरसाइकिल वाहन संख्याः UP 70 BH 5866 चालक दुर्गेश कुमार पुत्र जगदम्बा प्रसाद उम्र लगभग 18 वर्ष ग्राम अंबेडकरनगर भारतगंज थाना मांडा प्रयागराज द्वारा टक्कर मार दिया गया । सूचना पर थाना जिगना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल उपरोक्त साइकिल व मोटरसाइकिल सवार को इलाज हेतु हॉस्पिटल भिजवाया गया है, नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।