समाचारमोटरसाइकिल यूपी 63 एएल 1424 पर सवार एक की मौत दो...

मोटरसाइकिल यूपी 63 एएल 1424 पर सवार एक की मौत दो घायल, मिर्जापुर



आज दिनांक 02.09.2022 को समय करीब 11.30 बजे थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बौड़री अण्डर बाइपास के पास मोटरसाइकिल यूपी 63 एएल 1424 सवार बाबूजान पुत्र मो0दुक्खी उम्र करीब-22 वर्ष, बिल्लो बेगम पत्नी मो0दुक्खी उम्र करीब-62 वर्ष व मीना बेगम पत्नी साबिर अली उम्र करीब-40 वर्ष निवासीगण गोपालपुर थाना पड़री जनपद मीरजापुर की ट्रेलर यूपी 64 एटी 4224 की चपेट में आने से बिल्लो बेगम की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा घायल बाबूजान व मीना बेगम को इलाज हेतु मण्डलीय चिकित्सालय भिजवाया गया है । ट्रेलर में मोटरसाइकिल के फंस जाने से आग लग गयी थी जिसे बुझा दिया गया है । थाना पड़री पुलिस द्वारा मृतका के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं