पिकअप की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक घायल
राजगढ़ मिर्जापुर
मड़िहान थाने के राजगढ़ चौकी अंतर्गत पटेल नगर नदिहार तिराहे पर मोटरसाइकिल सवार बैकटवा राजगढ़ निवासी संजय 33 वर्षीय को पिकप ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिससे संजय को गंभीर चोट आ गयी और मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गयी। शोर गुल सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे कुछ लोग घायल को प्राइवेट अस्पताल राजगढ़ ले गए जहाँ उसका इलाज चल रहा है। घायल युवक अपने घर से शाहगंज रोड किसी काम से आ रहा था कि पिकप से आगे पीछे करते समय टक्कर मार दी और टक्कर लगते ही युवक गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया।
होम समाचार