समाचारमोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति दीवार से टकराकर गिरे कुएं में ,मिर्जापुर

मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति दीवार से टकराकर गिरे कुएं में ,मिर्जापुर

दिनांक 23.02.2020 को समय 23:00 बजे के करीब थाना मड़िहान के चौकी पटेहरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामपुर रेक्शा में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति दीवाल से टकराकर मोटरसाइकिल समेत कुए में गिर गए। सूचना पर प्रभारी चौकी पटेहरा मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर कुएं में गिरे व्यक्तियों तथा मोटरसाइकिल को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकलवा गया तथा घायल दोनों व्यक्तियों को उपचार हेतु पीएचसी पटेहरा ले जाया गया जहां डॉक्टर ने जितेंद्र धईकार पुत्र फूलचंद धईकार निवासी पड़रिया कला थाना मड़िहान उम्र 38 वर्ष को मृत घोषित कर दिया तथा अभय प्रजापति पुत्र हीरा प्रजापति निवासी उपरोक्त उम्र 20 वर्ष को जिला अस्पताल मिर्जापुर के लिए रेफर कर दिया गया। इनके परिजन मौके पर मौजूद हैं। पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं