समाचारमोटरसायकिल चोरी,लूट व छिनैती के 03 अपराधियों पर लगा गैंगेस्टर--MIRZAPUR

मोटरसायकिल चोरी,लूट व छिनैती के 03 अपराधियों पर लगा गैंगेस्टर–MIRZAPUR

पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशन में मिर्जापुर पुलिस द्वारा मोटरसायकिल चोरी,लूट व छिनैती के 03 अभियुक्तो पर थाना जमालपुर में मु0अ0सं0 1025/16 धारा 3(1)यू0पी0 गैंगेस्टर अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत किया गया। इनके विरुद्ध थाना पिपरी जनपद सोनभद्र में मु0अ0सं0-251,259,261/16 धारा 457,380,411,402भादवि व 3/25 आयुद्ध अधिनियम पंजीकृत हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में ऐसी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी जिससे अपराधियो में भय व्याप्त हो और अपराध में कमी आये ।आपराधियों का विवरण निम्नवत हैं।
1. सत्यदेव उर्फ बाबू शंकर पुत्र रामलाल निवासी दुही कला थाना जमालपुर जनपद मिर्जापुर
2.अविनाश उर्फ गोलू पुत्र गंगाराम पटेल निवासी पचेगड़ा थाना अदलहाट मिर्जापुर
3.इंद्रसेन उर्फ बीरू पुत्र पन्नालाल निवासी पचेगड़ा थाना अदलहाट मिर्जापुर।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं