समाचारमोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्राप्त करने के लिए पढ़ें पूरी खबर ,मिर्जापुर

मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्राप्त करने के लिए पढ़ें पूरी खबर ,मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,
मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल / बैटरी आपरेटेड ट्राईसाइकिल प्राप्त करने हेतु जनपद के ऐसे दिव्यांगजन आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 16 वर्ष या उससे अधिक हो , दिव्यांगता ( मस्क्यूलर डिस्ट्रोफी , स्ट्रोक , सेरेब्रल पालिसी , हीमोफिलिया आदि से ग्रसित हो या व्यक्ति उपर्युक्त की भांति शारीरिक स्थिति में हो , उसकी दृष्टि अच्छी हो , मानसिक स्थिति अच्छी हो , कमर के ऊपर का हिस्सा ( भाग ) स्वस्थ्य हो , संबंधित दिव्यांगजन मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल पर बैठकर अपने हाथों से उपकरण का संचालिन करने में सक्षम हो ) 80 प्रतिशत या उससे अधिक हो , आय रू 0 1,80,000.00 से अधिक न हो व जो दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा निर्धारित अनुदान रू 0 25,000.00 के अतिरिक्त आने वाले व्यय के भार को स्वयं वहन कर सकते हैं , वे दिनांक 31.08.2020 तक मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल / बैटरी आपरेटेड ट्राईसाइकिल हेतु निर्धारित वेबसाइट- www.hwd.upha.in पर ऑनलाइन आवेदन कर आवेदन आवश्यक संलग्नकों सहित जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय में जमा करें ताकि नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही किया जा सके । दिव्यांग छात्र / छात्राओं को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी । दिव्यांगजन कार्यालय से निर्धारित आवेदन पत्र जमा करते समय कोविड -19 के निर्धारित सोशल डिस्टेसिंग के नियमावली का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं