समाचारमोटर एसोसिएशन के अध्यक्ष व टायर व्यवसायी पर हमला-MIRZAPUR

मोटर एसोसिएशन के अध्यक्ष व टायर व्यवसायी पर हमला-MIRZAPUR

मिर्जापुर : टायर व्यवसाय से जुड़े गुरमिंदर सिंह उर्फ़ सरना अपने टायर की दुकान पर थे उसी वक्त कुछ लोगों द्वारा उनके दुकान पर आकर उन को धमकी वह अभद्रता के साथ साथ हाथापाई करने का मामला प्रकाश में आया है |घटना २७/३/१७ की सुबह ८;३० की बताई जा रही है |पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तत्काल पुलिस अधीक्षक के द्वारा घटना इस्थल का दौरा किया | गुरमिंदर सिंह के प्रार्थना पत्र के अनुसार पुलिस ने मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दिया है | बताया जाता है कि गुरविंदर सिंह अपनी दुकान पर ट्रक ड्राइवरों से बात कर रहे थे इतने में कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत टायर का व्यपार करने वाले लोग दुकान पर आए और घटना को अंजाम दिया |गुरविंदर सिंह के अनुसार घटना दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है | पुलिस ने मामले की तत्परता से कार्रवाई करते हुए मुकदमा 452 ,३२३. ३३६, ५०४, ५०६, आईपीसी के तहत मुकदमा कायम करके जांच शुरू कर दी है |FIR के मुताबिक पुलिस ने एक व्यक्ति को नाम दर्ज व 3 अज्ञात में मुकदमा कायम किया है | गुरविंदर सिंह विद्यालय के प्रबंधक भी है, और मोटर एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं उस नाते संघ व पदाधिकारियों की आपातकालीन बैठक इस घटना के बाद बुलाई गई है ,जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी |गुरविंदर सिंह ने उम्मीद जताई है पुलिस निष्पक्ष रुप से कानूनी कारवाई करेगी और दोषियों को सजा दिलाएगी |उधर जानकारी के मुताबिक़ पैसे के हिसाब कई दिनों से चला आ रहा है जिसकी वजह से आज ये नौबत आ गयी |हलाकि पुलिस जांच में जुट गयी है |घायल गुरमिंदर के अनुसार टायर वाजिब रेट में बेचने से विरोधी की बेचीनी बढ़ गयी थी जिससे बौखलाहट में विरोधीयो द्वारा ये कदम उठाया गया है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं