समाचारमोदी का अक्षरधाम दौरा पाटीदारों को बीजेपी की तरफ लाने में मददगार...

मोदी का अक्षरधाम दौरा पाटीदारों को बीजेपी की तरफ लाने में मददगार साबित हो सकता है।

अक्षरधाम पीएम मोदी कर रहे है संबोधित मंदिर प्रांगण में हजारों भक्त मौजूद हैं। यहां पीएम मोदी के पहुंचने पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया था | अक्षरधाम मंदिर में भगवान स्वामीनारायण की मूर्ति का पीएम मोदी के साथ गुुुुजरात के सी. एम. विजय रूरजने किया अभिषेक अक्षरधाम मंदिर में संत ब्रह्मबिहारी स्वामी ने पीएम मोदी की अगवानी की गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पाटीदारों को अपने पक्ष में करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी भी पाटीदारों को मनाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है। अब पीएम नेरेंद्र मोदी ने खुद पाटीदारों को मानाने का बीड़ा उठा लिया है। इसके लिए वे स्वामीनारायण संप्रदाय के अक्षरधाम मंदिरा का सहारा लेने की तैयारी कर रहे हैं। दरअसल, गांधीनगर के स्वामीनारायण संप्रदाय के अक्षरधाम मंदिर से काफी बड़ी तादात में पाटीदार जुड़े हुए हैं।

आमतौर पर पाटीदार समाज को बीजेपी का समर्थक माना जाता रहा है। हार्दिक पटेल की लीडरशिप में जब पाटीदार आंदोलन चला तो ये पाटीदार बीजेपी से दूर होते गए। ऐसे में मोदी का अक्षरधाम दौरा एक बार फिर पाटीदारों को बीजेपी की तरफ लाने में मददगार साबित हो सकता है। राज्य में किसी भी पार्टी के लिए सत्ता में आने के लिए पाटीदारों का वोटबैंक काफी मायने रखता है। गुजरात में 15 फीसदी पाटीदार है औऱ इसमें 60% लेउवा (पटेल) है और 40% कड़वा (पटेल) है। 9 और 14 दिसंबर को चुनाव गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण के लिए 9 दिसंबर को 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान होगा। जबकि दूसरे चरणे के तहत 14 दिसंबर को 14 जिलों की 93 सीटों पर वोटिंग होगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं