समाचारमोदी ने जिसको छुआ वो हीरा हो गया

मोदी ने जिसको छुआ वो हीरा हो गया

मिर्ज़ापुर विधान सभा चुनाव २०१७ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया |इस पुरे चुनाव में पांच के पांचो सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने प्रचण्ड नम्बरो से जीत हासिल किया है |बीजेपी के खेमे में जंहा केसरिया होली खेली जा रही है वंही अन्य दलों में समीक्षा का दौर तेजी से जारी है |प्रायः आजतक जनमानस में ललितेश पति त्रिपाठी मड़िहान से वर्तमान विधायक रहे है ,उनके हारने की चर्चा प्रमुखता से रही है ललितेशपति त्रिपाठी मड़िहान सभा क्षेत्र के एकमात्र समूचे जनपद में कांग्रेस की सीट से विजयी रहे थे ,क्योकि वो कांग्रेस की जीत कम ललितेश के व्यक्तित्व की जीत ज्यादा मानते थे , ललितेश के व्यक्तित्व के प्रति जानकार लोग आश्वस्त थे की उनके मुकाबले जनता के बीच मिलने वाला कोई नेता नहीं , इसलिए मड़िहान विधान सभा में ललितेश ही जीतेगे | लेकिन सपा छोड़कर कुछ दिन पहले बीजेपी ज्वाइन करने वाले रमाशंकर सिंह पटेल ने सिर्फ जीत ही दर्ज नहीं की बल्कि लगभग ४७००० वोटों से शानदार जीत हासिल कर मड़िहान विधान सभा को केसरिया मय बना दिया |
इसी तरीके से विगत १५ वर्षो से डॉ रमेश बिंध बसपा के हाथी पर बैठकर सवारी करते मंझवा विधानसभा क्षेत्र में नजर आ रहे थे बसपा के कद्दावर नेता में उनकी गिनती होने लगी थी लेकिन मोदी लहर में रमेश बिंद भी नही टिक पाए और चन्द दिन पहले सुचिस्मिता मोर्या का नाम आया और आते ही मंझवा की जनता ने उन्हें सरआंखों में बिठा लिया और वंहा से सुचिस्मिता मोर्या ने लगभग १०७८३९ वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बसपा को लगभग ४२००० मतो से पीछे छोड़ते हुए शानदार जीत दर्ज किया |
इसी तरह से नगर विधान सभा क्षेत्र में राजनीतिक महारथ हासिल राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री कैलाश चौरसिया पिछले १५ वर्षो से लगातार जनता की पहली पसंद रहे रत्नाकर मिश्रा के आगे हार का सामना करना पड़ा |रत्नाकर मिश्रा ,सुचिस्मिता मोर्या ,राहुल कोल ,रमाशंकर पटेल और अनुराग सिंह पहली बार विधायक बने जिसमे रत्नाकर मिश्रा ,राहुल कोल ,सुचिस्मिता मोर्या ने अपने जीवन के पहले चुनाव में ही जीत हासिल किया |कैलाश चौरसिया को नगर विधान सभा में लगभग ५२००० वोट पाकर दूसरे पंक्ति में जगह मिल पाया |रत्नाकर मिश्रा लगभग १०८५०० वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी से ५७००० मतों से विजयी होने में सफल रहे |
इसी प्रकार से छानबे विधान सभा के जीते हुए प्रत्याशी राहुल कोल सपा से पुराना रिश्ता छोड़कर अपनादल यश में शामिल हुए इनका भी सितारा ऐसे बुलंद हुआ की जनपद में सबसे कम उम्र के विधायक बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ |राहुल कोल अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को हारते हुए ६३००० वोटों से जीत हासिल की |
जनपद की इन पांचो विधानसभा सीटों को जनता ने प्रत्याशी को ना देखते हुए बल्कि सिर्फ मोदी को देखते हुए वोटिंग किया ऐसा मतदाताओ ने कहा |अनुराग सिंह भी कई बार अपने राजतिलक के लिए हाथ पैर मार चुके थे आब जा के सफलता मिली है हालांकि अनुराग सिंह के लिए चुनार से लोग इनकी जीत के लिए निश्चिन्त नजर आ रहे थे |अनुराग शानदार जीत दर्ज करते हुए अपने निकटम प्रतिद्वंदी सपा से मौजूदा विधायक रहे जगदम्बा पटेल को हरा कर लगभग ६२००० वोटों से जीत्र हासिल किया है |जगदम्बा ने लगभग ४४०० वोट पाकर दूसरे इस्थान पर रहे |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं