समाचारमोबाइल ओ0टी0पी0 वैरीफिकेशन के माध्यम से खाद्यान वितरण कराये सुनिश्चित -जिलाधिकारी

मोबाइल ओ0टी0पी0 वैरीफिकेशन के माध्यम से खाद्यान वितरण कराये सुनिश्चित -जिलाधिकारी

जिला खाद्य सर्तकता समिति की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पारदर्शिता के साथ खाद्यान वितरण कराने का दिया निर्देश

मीरजापुर 21 दिसम्बर 2022- शासन के निर्देशानुसार वर्तमान में मोबाइल ओ0टी0पी0 वैरीफिकेशन के माध्यम से खाद्यान वितरण कराये जाने की प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित कराया जाय ताकि कार्ड धारक का मोबाइल नम्बर अथवा नोडल अधिकारी के मोबाइल नम्बर का उपयोग कर लाभार्थी के पहचान की पुष्टि सुनिश्चित की जा सकें। उक्त आशय का निर्देश जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला खाद्य सर्तकता समिति की बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों को दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि खाद्यान आदि का वितरण ई-मशीन द्वारा आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से कराया जाय तथा उपभोक्ताओं में वितरण हेतु सम्बन्धित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक द्वारा सत्त निगरानी भी रखी जाय। उन्होने कहा कि उक्त कार्य में शिथिलता/अनियमितता बरतने वाले उचित दर विक्रेताओं व सम्बन्धित व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। बैठक में शासन के निर्देशानुसार जिला/ब्लाक और उचित दर दुकान स्तर पर सर्तकता समितियों का गठन करने पर भी चर्चा की गयी। बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2023 के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में बताया गया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पात्र गृहस्थियांे के मध्यम जनपद में माह अक्टूबर 2022 हेतु अन्त्योदय योजना के 69665, राशन कार्ड प्रचलित हैं जिसके सापेक्ष गेहूॅं 975.310 मीट्रिक टन, चावल 1462.965 मीट्रिक टन तथा कुल पात्र गृस्हथी कार्ड संख्या 384755 कार्डो के कुल यूनिट 1685033 के सापेक्ष गेहूॅं 3370.066 मीट्रिक टन व चावल 5055.099 मीट्रिक टन प्राप्त हुआ है जिसके सापेक्ष वितरण सम्बन्धित कार्ड धारको के मध्य अन्त्योदय कार्ड धारकों को 14 किलो गेहूॅं व 21 किलोग्राम चावल तथा पात्र गृहस्थी कार्ड धारको को 02 किलोग्राम गेहूॅे 03 किलोग्राम चावल प्रति यूनिट गेहूॅं दो रूपया प्रति किलोंग्राम एवं चावल तीन रूपया प्रतिकिलोंग्राम की दर से दुकानवार पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति में कराया जा रहा हैं। बैठक में खाद्यान वितरण व्यवस्था, सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था, आधार कार्ड फीडिंग व सीडिंग, सोशल आडिट, प्राप्त शिकायतों, आई0जी0आर0एस0/काल सेंटर/निर्देशों के निस्तारण सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन उचित दर दुकानों की नियुक्ति तथा प्रवर्तन कार्यवाही के बारे में विस्तृत समीक्षा की गयी। आधार कार्ड फीडिंग में बताया गया कि अब तक कुल कार्डो के सापेक्ष 99.95 प्रतिशत एवं कुल यूनिट के सापेक्ष 99.95 आधार कार्ड से लिंक करा दिया गया हैं। बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी शशिकान्त, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र, पूर्ति निरीक्षक लक्षिमन प्रसाद के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं