समाचारमौलिक अधिकारों एवं स्वतंत्रता का,मानव हकदार है-गजेंद्र प्रताप सिंह

मौलिक अधिकारों एवं स्वतंत्रता का,मानव हकदार है-गजेंद्र प्रताप सिंह

9453821310-मिर्जापुर रामखेलावन सिंह PG कॉलेज कलवारी मड़िहान मिर्जापुर में आज अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मानवाधिकार अभियान(रैली)का एक कार्यक्रम आयोजन किया गया इस मौके पर महाविद्यालय के उप प्रबंधक गजेंद्र प्रताप सिंह ने अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया |उप प्रबंधक ने छात्र-छात्राओं को मानवाधिकार की महत्ता बताते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में पूर्ण विकास हेतु मानवाधिकार का होना अति आवश्यक है| मानव अधिकारों से अभिप्राय “मौलिक अधिकारों एवं स्वतंत्रता से है जिसके सभी मानव प्राणी हकदार है। अधिकारों एवं स्वतंत्रताओं के उदाहरण के रूप में जिनकी गणना की जाती है, उनमें नागरिक और राजनीतिक अधिकारों, नागरिक और राजनैतिक अधिकार सम्मिलित हैं जैसे कि जीवन और आजाद रहने का अधिकार, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और कानून के सामने समानता एवं आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकारों के साथ ही साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने का अधिकार, भोजन का अधिकार काम करने का अधिकार एवं शिक्षा का अधिकार के अलावा अन्य अधिकारों की भी चर्चा किया|गजेंद्र प्रताप ने कहा की बिना समानता और स्वतंत्रता के अधिकारों के किसी भी व्यक्ति का सर्वांगीण विकास नहीं हो सकता अतः जीवन में मानवाधिकार का अत्यंत महत्व है इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी पी यादव ओम साई जनता जनार्दन इंटर कॉलेज के प्रबंधक सिद्धनाथ सिंह उपाध्याय देवेंद्र सिंह मिश्रा आलोक गुप्ता ,रामेश्वर सिंह, मुकेश यादव, रमेश कुमार, जितेंद्र कुमार, राज कुमार वर्मा, मनोज कुमार, अर्चना ,सिंह शिव, शंकर, रितेश कुमार आदि इस मौके पर उपस्थित थे|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं