समाचारमड़िहान में अनुपस्थित लेखपालो का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश

मड़िहान में अनुपस्थित लेखपालो का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश


जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना समाधान दिवस दिवस मड़िहान एवं देहात कोतवाली थाने पर आने वाले फरियादियों की सुनी गयी समस्याए
थाना समाधान दिवस मड़िहान में अनुपस्थित लेखपालो का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश
पिछले थाना समाधान दिवस दिवस के मामलो का निस्तारण न होने पर
जिलाधिकारी ने व्यक्त की कड़ी नाराजगी
जिलाधिकारी ने कहा सम्बन्धित थाना प्रभारी व लेखपाल पर होगी कार्यवाही
मीरजापुर, 23 अक्टूबर, 2021- शासन के निर्देशानुसार जनता की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु जनपद के समस्त थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना मड़िहान एवं देहात कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार सिंह संयुक्त रूप से पहुॅचकर आने वाले फरियादियों की शिकायतें सुनी गई तथा निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।
थाना दिवस मड़िहान में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के पहुॅचने के बाद लगभग 10ः40 मिनट तक भारी संख्या में लेखपालो के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये अनुपस्थित 30 लेखपालो का एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही 03 दिवस में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। पिछले थाना दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रो के निस्तारण के बारे मंे जानकारी करने पर जिलाधिकारी द्वारा श्री बैजनाथ पुत्र केवला प्रसाद के मोबाइल नम्बर पर उनके जमीन विवाद के निस्तारण के बारे में जानकारी करने पर बताया गया कि अभी तक उनके यहाॅ मौके पर कोई राजस्व व पुलिस कर्मी नही गया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बन्धित थाना प्रभारी व लेखपाल के विरूद्ध कार्यवाही करने को कहा। उन्होने कहा कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रो को अधिकतम 05 दिवस के अन्दर राजस्व व पुलिस अधिकारी/कर्मचारी मौके पर जाकर दोनो पक्षो को बुलाकर निस्तारण करायें ताकि थाना समाधान दिवस का उद्देश्य पूरा होने के साथ ही जनता को थाना समाधान दिवस के प्रति विश्वास कायम रहें। इसी प्रकार ननकू केशव के द्वारा तालाब के भीटे पर अवैध कब्जा कर निर्माण कराने को रोकने के सम्बन्ध में अभी तक स्पष्ट निस्तारण न होने पर जिलाधिकारी ने तत्काल थाना प्रभारी को जाकर निस्तारण कराने का निर्देश दिया। तदुपरान्त जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मड़िहान से निकलकर सीधे कोतवाली देहात में पहुॅचे तथा वहाॅ उपस्थित जन समस्याओ को सुना गया। पिछले थाना दिवस के निस्तारण एक फरियादी शीतली देवी को फोन पर निस्तारण के संस्तुष्टि के बारे में जिलाधिकारी द्वारा जानकारी प्राप्त की गयी शीतली देवी बताया कि घरेलु जमीनी विवाद था जिसे सुलह समझौता कराकर निस्तारण करा दिया गया हैं।
इसी प्रकार थाना को0कटरा पर अपर जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी नगर, थाना विन्ध्याचल पर नगर मजिस्ट्रेट द्वारा, थाना को0देहात पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा, थाना चील्ह पर नायब तहसीलदार द्वारा, थाना कछवां पर उपजिलाधिकारी सदर, थाना चुनार पर क्षेत्राधिकारी चुनार द्वारा, थाना लालगंज पर उपजिलाधिकारी लालगंज द्वारा, थाना हलिया पर तहसीलदार लालगंज द्वारा, थाना जिगना पर तहसीलदार सदर द्वारा सम्बन्धित थाना प्रभारी निरीक्षकध्थानाध्यक्षगण के साथ थाने में आने वाले फरियादियों की समस्याएं सुनी गई तथा निस्तारण भी कराया गया । थाना समाधान दिवस पर जनपद के सभी थानों पर कुल-87 प्रार्थना प्राप्त हुए जिसमें से 12 मामलों का मौके पर निस्तारण कराया गया , जबकि राजस्व से सम्बन्धित मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को रवाना किया गया। थाना को0शहर पर 02 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना को0कटरा पर 04 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना विन्ध्याचल पर 08 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना को0देहात पर 02 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना चील्ह पर 06 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना कछवां पर 07 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना पड़री पर 07 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना लालगंज पर 07 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना हलिया पर 07 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना जिगना पर 07 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना चुनार पर 07 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना अदलहाट पर 06 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना जमालपुर पर 04 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित, थाना अहरौरा पर 01 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना मड़िहान पर 12 प्रार्थना पत्र प्राप्त तथा शेष प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों को रवाना किया गया है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं