समाचारयातायात माह मना कर लोगों को किया जाएगा जागरूक -पुलिस उपमहानिरीक्षक

यातायात माह मना कर लोगों को किया जाएगा जागरूक -पुलिस उपमहानिरीक्षक

यातायात माह-2019 का पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र द्वारा किया गया शुभारम्भ
मिर्जापुर शुक्रवार को पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र द्वारा जी0डी0 बिनानी कालेज भरुहना से यातायात माह का दीप प्रज्जवलित,व हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया गया, प्रत्येक वर्ष सुरक्षित यातायात हेतु आमजन को जागरुक करने के लिए 01 नवम्बर से 30 नवम्बर तक की अवधि तक यातायात माह के रुप में मनाया जाता है, शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र पीयुष श्रीवास्तव द्वारा सर्व प्रथम दीप जलाकर,संबोधित किया संबोधन में यातायात नियमों को पालन करनें के लिए जागरुक करनें व सभी को सुरक्षित यातायात के नियमों को बताया गया, तत्तपश्चात फीता काटकर यातायात जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर यातायात माह की शुरुवात की गयी, यातायात माह पूरे नवम्बर माह चलेगा जिसमे यातायात पुलिस,स्थानीय सिविल पुलिस द्वारा आमजन को सुरक्षित यातायात के लिए जागरुक किया जायेगा,साथ ही स्कूलों/ कालेजों में जाकर छात्र/ छात्राओं को जागरुक किया जायेगा,उक्त शुभारम्भ कार्यक्रम में संस्कार पब्लिक स्कूल के छात्र/ छात्राओं जागरुकता रैली में प्रतिभाग किया गया, कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर, अपर जिलाधिकारी मीरजापुर,अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी सदर/ यातायात, ए0आर0टी0ओ0, थाना प्रभारी कोतवाली देहात, यातायात प्रभारी,विभिन्न स्वयं सेवी संस्थानों के लोग,मानवाधिकार संस्था के पदाधिकारी,सहित काफी संख्या में यातायात पुलिसकर्मी,पत्रकार बन्धु मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं