समाचारयात्रियों का सामान आदि चोरी करने व मोबाइल छीन लेने में माहिर...

यात्रियों का सामान आदि चोरी करने व मोबाइल छीन लेने में माहिर को जेल भेजा गया-जीआरपी मिर्जापुर

9453821310-आज दिनांक 15/03/2019 को उच्चाधिकारी के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना जीआरपी मिर्जापुर के थानाध्यक्ष केदार नाथ मौर्य के नेतृत्व में उ0नि0 चन्द्र प्रकाश तिवारी हे0कां0 रमेश सिंह कुशवाहा, हे0कां0 रविन्द्र यादव चौकी जीआरपी रेनुकूट थाना जीआरपी मिर्जापुर के द्वारा रेलवे स्टेशन रेनुकूट में चेकिंग की जा रही थी दौरान चेकिंग रेलवे स्टेशन रेनुकूट के प्लेटफार्म नं0 1 स्टेशन नाम पट्टिका के पास सीमेंटेड बेन्च बहद चौकी जीआरपी रेनुकूट थाना जीआरपी मिर्जापुर पर एक शातिर किस्म का पेशेवर अपराधी जो चलती ट्रेन ,प्लेटफॉर्म पर यात्रियों का सामान आदि चोरी करने व मोबाइल छीन लेने में माहिर है जिसका नाम राजू अब्दुल पुत्र स्व0 अहमद कमाल निवासी सरैयाडीह थाना विंढमगंज जनपद सोनभद्र उम्र 22 वर्ष। अभियुक्त के कब्जे से 110 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम बरामद हुआ जिसको आज दिनांक 14/03/2019 समय 21:10 पर गिरफ्तार किया गया उक्त अभियुक्त सक्रिय अपराधी है जो अपने आर्थिक भौतिक लाभ हेतु यात्रियों का सामान आदि चोरी करता है जिसकी गिरफ्तारी से निश्चित रूप से अपराध में कमी आएगी गिरफ्तार अभियुक्त को बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया
पंजीकृत अभियोग
1- मु0अ0सं0 38/19 धारा 21/22 ndps act से 110 नशीला पाउडर अल्प्राजोलम बरामद हुआ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं