*1-थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा युवती को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने का अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना विन्ध्याचल, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 05.08.2022 को थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति/वादी द्वारा नामजद अभियुक्तों के खिलाफ अपनी पुत्री के विरूद्ध कतिपय आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर दी थी । जिसके आधार पर थाना विन्ध्याचल पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल को निर्देश दिया गया था । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 23.08.2022 को निरीक्षक अखिलेश कुमार पाण्डेय मय टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से अभियुक्त ऋषि सिंह निवासी अकोढ़ी थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को मु0अ0सं0 139/2022 धारा 67/67A IT Act. व 376/386/506/427 भादवि में गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-थाना चुनार पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया ।
आज दिनांक 23.08.2022 को उ0नि0 जयदीप सिंह मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी 1. राजेन्द्र प्रसाद निवासी तम्मनपट्टी थाना चुनार जनपद मीरजापुर 2.रामधनी राम निवासी अदलपुरा थाना चुनार जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3-थाना चिल्ह पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चिल्ह पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया ।
आज दिनांक 23.08.2022 को उ0नि0 चन्द्र कान्त सिंह मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी विनोद पुत्र बसन्त लाल निवासी हुसेनीपुर थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*4-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 16 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0शहर-04
थाना को0कटरा-04
थाना पड़री-01
थाना चुनार-04
थाना जमालपुर-03