*1-थाना को0शहर पुलिस द्वारा युवती से षड़यन्त्र के तहत दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार-*
थाना को0शहर, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः02.06.2023 को थाना को0शहर क्षेत्रांतर्गत निवासिनी एक युवती द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध स्वयं के साथ षड़यन्त्र के तहत दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना को0 शहर पर मु0अ0सं0-60/23 धारा 376,120बी,506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा युवती के साथ हुई उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को0शहर को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः06.06.2023 को प्र0नि0 अरविन्द कुमार मिश्रा मय पुलिस बल द्वारा थाना को0शहर पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त जगदीश सोनकर पुत्र मिर्चलाल निवासी मुहकोचवा थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया। थाना को0शहर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-60/2023 धारा 376,120बी,506 भादवि एक्ट में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।
*2-थाना कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः06.06.2023 को उ0नि0 संतोष कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी 1. मुन्नू घोडे वाला उर्फ सलीम पुत्र बनारसी निवासी इमामबाड़ा थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।
*3-थाना विंध्याचल पुलिस द्वारा आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्त गिरफ्तार—*
थाना विंध्याचल, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः.05.06.2023 को वादिनी जमीला बेगम पत्नी सुध्दन निवासी छाहुर मझिगवाँ थाना लालगंज जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादिनी की पुत्री को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना विंध्याचल पर मु0अ0सं0-83/2023 धारा 306 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल को निर्देश दिये गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः06.06.2023 को निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र से नामजद अभियुक्तों 1. मुख्तर पुत्र गुलाब अहमद 2.सुरेश पुत्र गुलाब अहमद 3.गुल्लू उर्फ बुल्लू पुत्र गुलाब अहमद निवासीगण गोडसर सरपत्ती थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*4-थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पडरी पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः06.06.2023 को उ0नि0 त्रिवेणीराम मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी राजबहादुर पुत्र अमरजीत निवासी पड़री थाना पड़री जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।
*5-थाना कछवां पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार —*
थाना कछवां, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 18.05.2023 को एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध अपनी(वादी) की नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई थी । जिसके आधार पर थाना कछवां पर मु0अ0सं0-51/2023 धारा 363,366,506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु क्षेत्राधिकारी सदर व प्रभारी निरी0 कछवां को निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देश के क्रम में आज दिनांक 06.06.2023 को उ0नि0 रामसूरत यादव व उ0नि0 कृष्णानन्द श्रीवास्तव मय टीम द्वारा थाना कछवां पर पंजीकृत मु0अ0सं0-51/2023 धारा 363,366,376,506 भादवि व 3/4 पॉक्सो से सम्बंधित अभियुक्त भोनू उर्फ मोलू सिंह उर्फ चन्द्रप्रकाश पुत्र पप्पू सिंह उर्फ सुरेशचन्द्र निवासी मझवां थाना कछवां जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*6-थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः06.06.2023 को उ0नि0 जितेन्द्र सरोज मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी 1.बेचू पुत्र मंगरू 2.फेकू पुत्र मंगरू निवासीगण राजापुर थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया
*7-थाना जमालपुर पुलिस द्वारा वध हेतु ले जाए जा रहे 02 राशि गोवंश बरामद,02 अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से अवैध तमंचा मय जिन्दा व नाजायज चाकू बरामद-*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व पशु तस्करों के विरूद्ध जारी अभियान में विधिक कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है।।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 06.06.2023 को उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार मय हमराह देखभाल क्षेत्र में भ्रमणशील/गस्त मे मामूर थे कि इसी दौरान मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि 02 तस्करों द्वारा 02 राशि गौवंश को मारपीटते हुए ले जा रहे है। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना जमालपुर पुलिस द्वारा मौके पर पहुँच कर 02 राशि गोवंश को बरामद करते हुए 02 नफर अभियुक्त 1.राधेश्याम पुत्र शिवराज ग्राम पचपरा थाना इलिया जनपद चन्दौली 2.रामाश्रय पुत्र मुन्नु वियार निवासी युसूफपुर थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया व उनके कब्जे से एक अदद तमंचा मय अक अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद नाजाजय चाकू बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जमालपुर पर मु0अ0सं-98/2023 धारा 3/5A/8 गोवध अधिनियम, 11 पशु क्रूरता अधिनियम, 3/25 व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।
*अभियुक्त राधेश्याम उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1-मु0अ0सं0 179/12 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता नि0अधि0 थाना थाना इलिया जनपद चन्दौली
2. मु0अ0सं0 182/12 धारा 8/20 एनडीपीएस अधि0 थाना इलिया जनपद चन्दौली
3. मु0अ0सं0 98/23 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता नि0अधि0 व 3/25
आर्म्स एक्ट थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर
*8-थाना राजगढ पुलिस द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित करने व दूसरी शादी करने के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार—*
थाना राजगढ़, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः14.05.2023 को वादिनी साधना सिंह पुत्री हरिशंकर सिंह निवासी सेमरा वरहो थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध स्वयंके साथ दहेज के लिए प्रताड़ित करने,जान से मारने व पति द्वारा दूसरी शादी करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना राजगढ़ पर मु0अ0सं0-30/2023 धारा 498ए, 323,494,504,506 भादवि व ¾ डीपी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन व प्रभारी निरीक्षक राजगढ़ को निर्देश दिये गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः06.06.2023 को उ0नि0 शिवकुमार यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र से नामजद अभियुक्त अम्बरीष सिंह पुत्र स्व0ज्योति भूषण सिंह निवासी सेमरा बरहो जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*9-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 27 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0कटरा-01
थाना को0देहात-02
थाना कछवां-06
थाना पड़री-02
थाना जिगना-04
थाना ड्रमण्डगंज-03
थाना चुनार-01
थाना अहरौरा-01
थाना मड़िहान-01
थाना राजगढ़-06