समाचारयुवाओं को दारोगा बनने के लिए BHU में फ्री कोचिंग ,ऐसे मिलेगा...

युवाओं को दारोगा बनने के लिए BHU में फ्री कोचिंग ,ऐसे मिलेगा मौका-एडीजी बी महापात्र

नक्सल क्षेत्र के युवाओं को दारोगा बनने के लिए BHU में फ्री कोचिंग ,ऐसे मिलेगा मौका
मीरजापुर में अब नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के संसाधनविहीन युवाओ को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए उत्तर प्रदेश पर कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत करियर संवारने का मौका दिया जा रहा हैं ।उन्हे दारोगा बनकर सेवा अवसर दिया जाएगा
एडीजी बी महापात्र ने बताया कि नक्सल प्रभावित जिला मीरजापुर,चंदौली,व सोनभद्र में अल्प सक्षम वर्ग के युवक-युवतियो के लिए पुलिस विभाग में उप निरीक्षक समेत अन्य शासकीय विभाग के पदो पर नौकरी के लिए निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की जा रही है आइआइटी बीएचू में कुशल शिक्षकों द्वारा बीस दिन की निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था है । नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले कोचिंग के इच्छुक युवक -युवतियों के रहने व भोजन की व्यवस्था भी निशुल्क हैं । एडीजी ने कहा कि पुलिस भर्ति में अल्प सक्षम वर्ग के अभ्यर्थी न्युनतम अर्हता प्राप्तांक भी प्राप्त नहीं कर पाते हैं , जिसके चलते उनकी सीट रिक्त रह जाती हैं
एडीजी ने बताया कि रविवार को इच्छुक अभ्यर्थी अपने क्षेत्र के थानेदार के यहां जबकि सोंमवार को एसपी कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं । पंजीकरण के बाद 27 जून से बीएचयू आइआइटी में कोचिंग शुरू होगी ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं