समाचारयुवा सेवा समिति के लोगों ने गणतंत्र दिवस पर बाटा कम्बल -MIRZAPUR

युवा सेवा समिति के लोगों ने गणतंत्र दिवस पर बाटा कम्बल -MIRZAPUR

मिर्जापुर में ठंड से राहत दिलाने के लिए युवा सेवा समिति के लोगों ने चुनार में आज गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर ऐसे लोगों का चयन किया है जिन को गर्म वस्त्र की सख्त आवश्यकता थी ।समिति के सचिव आशीष यादव ने कहा कि मानव सेवा सर्वोपरि है जब लोग रहेंगे तभी लोकतंत्र का पहचान होगा ।हर सामर्थ्य व्यक्ति को चाहिए कि अपने समाज में रह रहे ऐसे लोगों का चयन करें जो आर्थिक रुप से कमजोर हैं और मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनका भरसक मदद करना चाहिए। इस कार्यक्रम में चुनार क्षेत्र के संभ्रांत व सामाजिक क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बीजेपी नेत्री रानी सेठ ने भी गणतंत्र दिवस के इस पर्व पर लोगों को अपने कर्तव्य का बोध कराया और कहा कि कंबल वितरण के इस कार्यक्रम में उन्हीं लोगों को कंबल वितरित किया गया है जिनका समिति के द्वारा चयन किया गया था ।संस्था की तरफ से जनहित के कार्य हमेशा कराए जाते रहे हैं और इसी संस्था के माध्यम से जन समस्याओं को भी सुलझाने का काम किया जाता है ।संस्था के द्वारा जनहित के कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं