ज़रा इधर भीयोग रूपी पद्धति का लोहा मनवाने में सफल हुआ-मंझवा ब्लॉक प्रमुख राज...

योग रूपी पद्धति का लोहा मनवाने में सफल हुआ-मंझवा ब्लॉक प्रमुख राज कुमार गुप्ता

जहाँ आज सम्पूर्ण विश्व में भारत अपनी प्राचीन स्वस्थ जीवन शैली की योग रूपी पद्धति का लोहा मनवाने में फिर से सफल हुआ वहीँ जनपद मिर्ज़ापुर में भी लोग योग शिविर में योग करते देखे गए ।जनपद में कई स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित किये गए थे ।परिवार कल्याण स्वास्थ्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ,नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ,जिलाधिकारी विमल कुमार दुबे की मौजूदगी में मिर्ज़ापुर के GIC ग्राउंड में जनपद के तमाम नागरिकों की उपस्थिति में योग कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम में DIG कमिशनर ने भी योग करके लोगों को योग के महत्व व् उसके लाभ के बारे में भी बताया ।मंझवा ब्लॉक प्रमुख राज कुमार गुप्ता ने कहा की प्रतिदिन योग का अभ्यास करने से जहाँ व्यक्ति के विचारों में प्रगाढ़ता आती है वहीँ व्यक्ति की मानसिक स्थिति का स्तर भी बेहतर हो जाता है ।रिपब्लिकन पार्टी के नेता श्यामधर दुबे ने भी योग को भारत के प्राचीन स्वास्थ्य का रहस्य बताया व् कहा की योग ऐसी कुंजी है, जो मानव काया को निरोग रखती है।
————————————————————————————————————
—–आज पूरे भारतवर्ष में बहुत जोरों शोरों से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है इसमें हम सारे भारतवर्ष के एकजुट होकर योगा करके भारत को एक सशक्त और रोगमुक्त देश बनाएंगे आज हम युवा सेवा समिति के लोगों ने अपनी पूरी टीम के साथ योगा किया है
युवा सेवा समिति महिला वरिष्ठ अध्यक्ष रानी सेठ|
——————————
मिर्ज़ापुर में योग शिवर का कार्यक्रम कई जगहों पर आयोजित किया गया था मड़िहान में बीजेपी के वरिष्ठ नेता जगदीश सिंह पटेल के साथ सैकड़ो लोगो ने योग किया तो वही मिर्ज़ापुर नारघाट िस्थित शहीद उद्यान में भी योग कराया गया बैधपुर के ग्राम प्रधान अखिलेश सिंह ने भी योग शिवर का आयोजन किया था उसी तरीके से चुनार किला में भी योग का वृहद् कार्यक्रम रखा गया था पुरे जनपद में आज लोगो ने सुबह योग किया |सबसे साफ़ इस्थान चुनार किला देखा गया जहा गंदगी बिलकुल भी नहीं थी बड़े ही पवित्रता से साफ़ सफाई की गयी थी इसी तरीके से शहीद उद्यान में भी लोगो ने देखा परन्तु जहा सभी की निगाहे थी वह लोगो के बैठने के ेस्था पर अत्यधिक गंदगी देखी गई|लोगो ने बताया की बैठने का समुचित उपाय नहीं किया गया जिससे लोग बैठने से कतराते देखे गए |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं