क्राइम ब्यूरोयोजनाओं के नाम पर ठगी करने का गिरोह मिर्जापुर में सक्रिय

योजनाओं के नाम पर ठगी करने का गिरोह मिर्जापुर में सक्रिय



मोदी जी की योजना समझकर भोली-भाली जनता फसी माफियाओं के झांसे में ।

मिर्जापुर में जहां पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखी है तो वही अपराधी अपना तौर तरीका बदलकर खुलेआम मासूम लोगों को चूना लगा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मिर्जापुर के नारायणपुर ब्लाक और मंझवा ब्लाक में देखने को मिला, जहां सरकारी योजना बताकर कई घरों के लोगों को निशाना बनाया गया है। मुक्त भोगियों के मुताबिक ढाई सौ रुपए प्रत्येक बालिकाओं के परिजनों से जमा कराने के लिए उनको हर महीने₹300 महीने दिए जाने का लालच और साथ में कन्या के 18 वर्ष पूरे होने पर ₹91000 के साथ बीच-बीच में कॉपी किताब साबुन इत्यादि मुफ्त में निरंतर दिए जाने का वादा करके लाखों रुपए ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ितों ने घंटाघर नगर पालिका के मैदान में स्थित लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर शांति प्रदर्शन करने के बाद पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि इस योजना में मिर्जापुर के लोग सर्वाधिक रूप से ठगी के शिकार हुए हैं ।गिरोह का मास्टरमाइंड वाराणसी का रहने वाला बताया गया है ।वाराणसी के जनसा क्षेत्र की पुलिस की भी भूमिका समस्त घटनाक्रम पर संदिग्ध प्रतीत होती है। पीड़ितों ने मांग किया है कि तत्काल गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया जाए ।
इस गिरोह के झांसे में फंसने वाले दर्जनों की संख्या में महिला पुरुषों ने बताया कि उनको गफलत में रखकर हर महीने सरकार तनख्वाह देगी जैसे स्कीमों का लालच देकर भोली-भाली जनता से पैसा उतरवाया गया । जब इन लोगों को आभास हुआ कि काम कराने वाले लोग पूरी तरीके से फर्जी है तो इन लोगों ने काम तो समेट दिया और सरगना की तलाश में जुट गए। किसी प्रकार से सरगना की एक साथी को अपने घर पर बुलाकर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश की तो सरगना ने तत्काल अपने दूसरे साथी से संपर्क साधते हुए पुलिस की मदद लेकर पकड़े गए साथी को छुड़वाने में कामयाब हो गया । उसके बाद पीड़ित महिला पुरुष छुड़वाने वाले पुलिस से संपर्क साधा तो पुलिस ने कुछ पैसा वापस कराया और कुछ पैसा वापस करवाने का वादा किया ,लेकिन अभी तक वादा पूरा नहीं हो सका । लोगों की मांग है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके लोगों की जमा धन तत्काल वापस कराई जाए।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं