
“यौंन एवं प्रजनन स्वास्थ्य ” विषय पर जागरूकता
जनपद मीरजापुर में
आज दिनांक 05/ 09/2025 को ##संकल्प हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ़ वूमेन के अंतर्गत सितंबर माह में 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के अंतर्गत निदेशालय महिला कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी के निर्देश के क्रम में हब की जागरूकता टीम द्वारा ,आज चौथे दिन , थीम “sexual and reproductive health” के अंतर्गत मुकेरी बाजार ,मीरजापुर स्थित कीर्तन
भवन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण हब की जिला मिशन कोआर्डिनेटर डॉ0मंजू यादव द्वारा उपस्थित किशोरियों एवं महिलाओं को यौन एवं रिप्रोडक्टिव हेल्थ के बारे में जानकारी दी और महिलाओं को मासिक धर्म की समस्या एवं उससे होने वाले बीमारियों के बारे में जागरूक कियाl यह भी बताया कि मासिक धर्म के दौरान किस प्रकार से हमें हाइजीन का ध्यान
रखना चाहिए एवं मासिक धर्म कोई बीमारी नहीं हैअपनी रूढ़िवादी सोच को खत्म करना हैl महिलाओं किशोरियों को मासिक धर्म में हाइजीन के प्रति प्रेरित करने के लिए सेनेटरी पैड का भी वितरण किया गया।जेण्डर स्पेशलिस्ट दिव्या जायसवाल द्वारा महिला परक योजनाओ ,शालिनी देवी द्वारा महिलाओं बालिकाओं हेतु निर्धारित टोल फ्री नंबरों ,डॉ राजेंद्र कुमार द्वारा मातृ वंदना योजना की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।
साथ ही वन स्टाप सेंटर, चाईल्ड लाईन, शक्ति सदन,SAA सेंटर पर मिल रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।कार्यक्रम का संचालन पूर्णिमा द्वारा किया गया।जेंडर सेंसिटाइजेशन , लिंगानुपात एवं लिंग विभेद पर भी चर्चा की गई।उक्त कार्यक्रम में हब के समस्त कार्मिक, पाल्क संस्था की संरक्षिका एवं किशोरियां व महिलाएं उपस्थित रही ।