समाचाररक्त दान के महत्व पर भी प्रकाश डाला-रोटरी क्लब गौरव मिर्जापुर

रक्त दान के महत्व पर भी प्रकाश डाला-रोटरी क्लब गौरव मिर्जापुर

रोटरी क्लब मिर्जापुर के द्वारा आज मिर्ज़ापुर के जिला अस्पताल में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे क्लब के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर रक्त दान ही नहीं किया , बल्कि रक्त दान के महत्व पर भी प्रकाश डाला। क्लब के अध्यछ अमित आहूजा ने बताया कि क्लब के द्वारा साल में दो बार रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम के आयोजक हिमांशु जैसवाल ने बताया कि रक्त का कोई विकल्प नही होता इस लिए रक्त दान से ही किसी जरूरत मंद व्यक्ति की रक्त की आव्यशकता पूरी करने के लिए ब्लड बैंक का ही सहारा लेना होता है। और ब्लड बैंक में दान की हुई रक्त का संग्रह संभव हो पाता है। इस वजह से रक्त दान करते हुए व्यक्ति अपने जीवन काल मे किसी के जीवन को बचा सकता है वह किसी के स्वस्थ को उम्दा बनाने में सहयोग कर सकता है। सचिव अमित सिंह वह बद्री विशाल एडवोकेट ने बताया की रक्त दान करने में लगभग 10 मिनट का समय लगता है और ये प्रक्रिया पूरी तरह से कस्ट रहित होती है। रक्त के दान के पश्चात किसी प्रकार की कमजोरी नही आती इसलिए रक्त दान सरल प्रक्रिया है जिसमे बढ़ चढ़ कर लोगी को हिस्सा लेना चाहिए।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं